1 मार्च से बदले ये नियम, LPG सिलेंडर की कीमतें, UPI अपडेट, म्यूचुअल फंड समेत जानें क्या-क्या बदला

1 मार्च 2025 से कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिनमें LPG सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि, UPI नियमों में बदलाव और म्यूचुअल फंड के नॉमिनी संबंधी नए नियम शामिल हैं। ये बदलाव आपके बैंक अकाउंट और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालेंगे।;

Update:2025-03-01 10:23 IST

Rule Change from 1 March (Photo: Social Media)

हर महीने की तरह, 1 मार्च 2025 से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। आज से 6 बड़े नियमों में बदलाव किया जा रहा है, जिनमें UPI, म्यूचुअल फंड, और LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव शामिल हैं। इन बदलावों का असर सीधे आपके बैंक अकाउंट और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से।

LPG सिलेंडर के बढ़े दाम

तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की है। इस सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये का इजाफा हुआ है। पहले 1 फरवरी को इसकी कीमत में 7 रुपये की कमी की गई थी। अब 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये हो गई है। मुंबई में इसका दाम 1755.50 रुपये, कोलकाता में 1913 रुपये, और चेन्नई में 1965.50 रुपये हो गया है। ये नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

UPI के नियमों में हुआ बदलाव

UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के नियमों में 1 मार्च 2025 से बड़ा बदलाव हो रहा है। अब, इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान और भी आसान हो जाएगा। UPI में बीमा-ASB (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक अमाउंट) नामक नई सुविधा जोड़ी जा रही है। इसके जरिए बीमा पॉलिसीहोल्डर्स अपने प्रीमियम के लिए पैसे को पहले से ब्लॉक कर सकेंगे, और पॉलिसी होल्डर के अप्रूवल के बाद ही ये पैसे उनके खाते से कटेंगे।

म्यूचुअल फंड के नॉमिनी संबंधी नए नियम

मार्च से म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों में नॉमिनी जोड़ने से जुड़े नियम बदल रहे हैं। अब, एक निवेशक अपने म्यूचुअल फंड और डीमैट फोलियो में अधिकतम 10 नॉमिनी जोड़ सकता है। यह बदलाव मार्केट रेग्युलेटर SEBI द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य निवेशकों की संपत्तियों में पारदर्शिता और बेहतर निवेश प्रबंधन सुनिश्चित करना है।

PNB ने दी ग्राहकों को चेतावनी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि अगर उनके खाते में 2 साल तक कोई लेन-देन नहीं होता, तो बैंक उनका खाता बंद कर सकता है। ऐसे खातों को डी-एक्टिवेट किया जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका खाता एक्टिव रहे, तो आपको KYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

14 दिन बैंक रहेंगे बंद

RBI द्वारा जारी की गई बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, इस महीने में होली और ईद-उल-फितर जैसे त्योहारों के कारण 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है। हालांकि, इन छुट्टियों के बावजूद, आप ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए अपने पैसे का लेन-देन कर सकते हैं और अन्य बैंकिंग कार्य कर सकते हैं। ये सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।

Tags:    

Similar News