अब पुलिसयों को भी चढ़ा टिक-टॉक का नशा, बना दिया थाने में ही वीडियो

टिक-टॉक का जादू लोगों के लिए नशा सा बनता जा रहा है। हर कोई टिक-टॉक के पीछे पागल सा हो गया है। सबसे साथ पुलिस भी टिक-टॉक से बच नहीं पा रही है। गुजरात पुलिस का भी टिक-टॉक का नशा अभी उतर नहीं रहा है।;

Update:2019-07-30 18:53 IST
अब पुलिसयों को भी चढ़ा टिक-टॉक का नशा, बना दिया थाने में ही वीडियो

नई दिल्ली : टिक-टॉक का जादू लोगों के लिए नशा सा बनता जा रहा है। हर कोई टिक-टॉक के पीछे पागल सा हो गया है। सबसे साथ पुलिस भी टिक-टॉक से बच नहीं पा रही है। गुजरात पुलिस का भी टिक-टॉक का नशा अभी उतर नहीं रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के वीडियो वायरल होने लगे है।

यह भी देखें... लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ‘ऑर्टिकल 15’ धूम मचाने के लिए तैयार

आपको बता दें, दिल्ली पुुलिस की दो महिला कॉन्स्टेबलों का बनाया हुआ टिक-टॉक वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान ही डांस करते हुए वीडियो बनाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों महिला पुलिस कॉन्स्टेबल किसी हरियाणवी गाने पर एक्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं।

वीडियो में देखें किस तरह ऑन ड्यूटी ये पुलिसकर्मी टिक-टॉक पर वीडियों बना रहें हैं।



ये वीडियो दिल्ली की किस जगह का है यह तो पता नहीं चल पाया है। वीडियो में पीछे जो लोकेशन दिख रही है उससे लग रहा है किसी ये वीआईपी रोड के आसपास का है। दिल्ली से पहले गुजरात में पुलिस अफसरों द्वारा बनाया गया टिक-टॉक वीडियो बहुत वायरल हुआ था।

जानकारी के लिए बता दें, अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।

यह भी देखें... टिक-टॉक पर दादी ने मचाई धूम, खुद बनी सुपर-क्यूट और पोता को किया हिट

Tags:    

Similar News