Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर ने 18 गैर हिंदू कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई, इसलिए लिया उठाया गया ये कदम

Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर ने 18 गैर हिंदू कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई की गई है। इन सभी को ट्रांसफर लेने या वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम लेने का आदेश दिया गया है।;

Update:2025-02-05 18:12 IST

Tirupati Temple

Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर के शासी निकाय तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की ओर से 18 गैर हिंदू कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन सभी को ट्रांसफर लेने या वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम लेने का आदेश दिया गया है। बोर्ड के मुताबिक यह खास कदम अपने मंदिरों और धार्मिक गतिविधियों की आध्यात्मिक पवित्रता को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता के खातिर लिया गया है।

फैसले का ये है खास वजह

टीटीडी के त्योहारों और अनुष्ठानों में भाग लेने के साथ-साथ गैर-हिंदू धार्मिक गतिविधियों में कथित रूप से भाग लेने वाले 18 कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किया गया है। आदेश में लिखा है कि ये फैसला भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की पवित्रता के लिए इन कर्मचारियों को हटाने का किया गया है।

टीटीडी बोर्ड ने चेयरमैन ने क्या कहा

टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू ने कहा कि मंदिर की पवित्रता को ध्यान में रखकर ही यह कदम उठाया गया है। टीटीडी बोर्ड ने हाल ही में ऐसे कर्मचारियों को या तो सरकारी विभागों में ट्रांसफर करने या स्वैच्छिक रिटायर्टमेंट योजना के जरिए उन्हें बाहर निकालने का संकल्प लिया गया है। 


Tags:    

Similar News