तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए VIP कोटा ख़त्म, अब 2 घंटे में होंगे सभी के दर्शन
Tirupati Temple Darshan: तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए अब लोगों को 15-20 घंटे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।;
Tirupati Temple Darshan: तिरुपति मंदिर में दर्शन व्यवस्था में काफी बड़ा बदलाव किया जा रहा है। लगातार मंदिरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। नई दर्शन व्यवस्था को लेकर बोर्ड की तरफ से यह फैसला लिया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अत्याधुनिक तकनीक की मदद से नई दर्शन व्यवस्था को जल्द ही बनाया जायेगा और मंदिर में लागू किया जायेगा। जिससे कि सभी श्रद्धालुओं को सिर्फ दो घंटे में भगवान् वेंकटेश्वर के दर्शन हो जाएँ। आपको बता दें कि मौजूदा समय में हर दिन लगभग लाखों लोग यहाँ दर्शन करने आतें हैं जिसकी वजह से दर्शन में 20 से 30 घंटे लग जाते हैं। मालूम हो कि सितंबर के महीने में प्रसाद में मिलावट का मामला आने के बाद टीटीडी ने प्रसाद की व्यवस्था में बदलाव किया था।
VIP कोटा ख़त्म
नई दर्शन व्यवस्था के अलावा बोर्ड के सदस्य जे श्यामला राव ने बताया कि दर्शन के लिए स्पेशल एंट्री कोटा भी खत्म किया जायेगा। क्योंकि लम्बे समय से वीआईपी दर्शन को लेकर विवाद बना था। बोर्ड ने कहा कि हम नहीं चाहते कि आगे चलकर इस मामले पर सवाल खड़े हो। बोर्ड की तरफ से यह भी कहा गया कि तिरुपति के स्थानीय नागरिकों के लिए हर महीने के पहले मंगलवार को दर्शन की विशेष व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही अब मंदिर में नेता राजनीतिक बयान नहीं दे सकेंगे। और अगर वो ऐसा करते है तो उन्हें बोर्ड की तरफ़ से कानूनी नोटिस भेजा जायेगा।
मंदिर प्रसाद पर उठा था विवाद
बता दें कि तिरुपति मंदिर में प्रसाद को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था। दरअसल मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की पिछली सरकार यह आरोप लगाया था कि उन्होंने श्रद्धालुओं की आस्था को आहत किया था। उन्होने कहा था कि मंदिर के प्रसाद में यूज होने वाले घी में पशुओ की चर्बी मिली होती थी। बाद में जांच के बाद टीडीपी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि घी के नमूने में ‘पशु की चर्बी’, ‘लार्ड’ (सूअर की चर्बी से संबंधित) और मछली के तेल की मौजूदगी है।