महाराष्ट्र की हार के बाद TMC का कांग्रेस पर हमला,राहुल को बताया कमजोर,ममता को इंडिया गठबंधन का नेता बनाने की मांग
TMC : टीएमसी नेता ने कहा कि भाजपा के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने की जरूरत है और इंडिया गठबंधन तभी मजबूत हो सकता है जब गठबंधन के पास एक मजबूत नेता होगा।;
TMC on Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की करारी हार का असर अब इंडिया ब्लॉक पर भी दिखने लगा है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति ने बड़ी जीत हासिल करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन को बैकफुट पर धकेल दिया है।
इस हार के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए उन्हें कमजोर नेता बताया है। उन्होंने टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाने की मांग की। टीएनसी का बयान इंडिया गठबंधन में तकरार शुरू होने का संकेत माना जा रहा है। महाराष्ट्र की हार के बाद इंडिया गठबंधन में घमासान और तेज होने की आशंका जताई जा रही है।
महाराष्ट्र की हार कांग्रेस की बड़ी विफलता
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस दोनों ही राज्यों में इच्छानुसार नतीजे पाने में विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बहुत उम्मीद थी कि पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी मगर हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी अपेक्षित परिणाम नहीं हासिल हो सका। महाराष्ट्र की हार कांग्रेस की बड़ी विफलता की ओर संकेत करने वाली है।
इंडिया गठबंधन को मजबूत नेता की जरूरत
टीएमसी नेता ने कहा कि भाजपा के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने की जरूरत है और इंडिया गठबंधन तभी मजबूत हो सकता है जब गठबंधन के पास एक मजबूत नेता होगा। ऐसे में मूल प्रश्न यही है कि गठबंधन का नेता कौन होगा? कांग्रेस की ओर से सभी प्रयोग किए गए हैं मगर वे सभी विफल साबित हुए हैं। टीएमसी नेता ने राहुल गांधी को कमजोर नेता भी बताया।
ममता बनर्जी को नेता बनाने की मांग
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से बुलाई गई बैठक में भी टीएमसी ने हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि इसके लिए टीएमसी की ओर से दूसरा कारण बताया गया है। टीएमसी का कहना है कि उसके नेता कोलकाता में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में व्यस्त थे। वैसे टीएमसी को संसद सत्र के पहले दिन की जानकारी थी। इसलिए टीएमसी नेताओं की अनुपस्थिति पर हैरानी जरूर जताई जा रही है।
इस बीच टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी की ओर से दिए गए बयान ने इंडिया ब्लॉक में घमासान का संकेत दिया है। राहुल गांधी को कमजोर नेता बताने के साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता बनाया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के चुनाव में करारी हार
महाराष्ट्र में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति ने शानदार जीत हासिल की है। भाजपा ने अकेले 132 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 57 सीटों पर विजय मिली है। गठबंधन के एक और सहयोगी दल अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं।
दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी गठबंधन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटों पर जीत मिली है जबकि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने 20 सीटों पर जीत हासिल की है। शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी सिर्फ 10 सीटों पर सिमट गई है। समाजवादी पार्टी को दो और एआईएमआईएम को एक सीट पर जीत मिली है। सियासी जानकारों का मानना है कि इस करारी हार के बाद आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन में घमासान और तेज हो सकता है।