'शिवराज सिंह अमीरों के दलाल...' TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कृषि मंत्री को ये क्या कह दिया

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर केवल अमीरों के हित में काम करने का आरोप लगाया, जिस पर BJP ने कड़ी आपत्ति जताई और उनसे माफी की मांग की।;

Update:2025-03-25 20:49 IST

Shivraj Singh Chouhan and TMC MP Kalyan Banerjee (Photo: Social Media)

Kalyan Banerjee on Shivraj Singh Chouhan:  तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर धनी वर्ग के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने पश्चिम बंगाल को मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण जैसी योजनाओं के तहत लंबित केंद्रीय निधि न मिलने पर नाराजगी जताई।

BJP का तीखा जवाब

BJP ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे आपत्तिजनक बताया और उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सभी राज्यों को समान रूप से फंड आवंटित कर रही है और भेदभाव के आरोप निराधार हैं।

TMC सांसद का आरोप

कल्याण बनर्जी ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा कि पिछले तीन वर्षों से पश्चिम बंगाल को मनरेगा और PMAY-G के फंड नहीं दिए गए हैं। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा, "वे अमीरों के पक्षधर हैं, गरीबों के लिए काम नहीं करते, इसलिए उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया।"

उन्होंने यह भी दावा किया कि BJP पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने में विफल रही है, इसलिए केंद्र ने राज्य को निधि देने से इनकार कर दिया। उनके मुताबिक, "शिवराज चौहान और पीएम मोदी बंगाल के खिलाफ हैं। वे वहां सत्ता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन बार-बार असफल हो रहे हैं। BJP नेता खुलेआम कहते हैं कि बंगाल को फंड मत दो।"

संसद में मनरेगा फंड पर हंगामा

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान TMC और DMK सांसदों ने मनरेगा फंड में कथित देरी को लेकर विरोध किया। बनर्जी ने कहा कि "अगर 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड बने हैं, तो सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे, लेकिन इसकी वजह से पूरे पश्चिम बंगाल को फंड से वंचित नहीं किया जा सकता।" हंगामे के चलते लोकसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

सरकार की सफाई

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में कहा कि "मनरेगा फंड जारी करने में किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। तमिलनाडु हो या पश्चिम बंगाल, सभी को उनकी जरूरत के अनुसार फंड दिया जा रहा है। लंबित बकाया भी जल्द जारी किया जाएगा।"

उन्होंने UPA और NDA सरकारों की तुलना करते हुए कहा कि "2006-07 से 2013-14 तक UPA सरकार ने पश्चिम बंगाल के लिए केवल 111 करोड़ व्यक्ति दिवस (person days) सृजित किए थे, जबकि NDA सरकार के तहत यह संख्या 239 करोड़ हो गई है और 54,515 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।"

BJP ने की माफी की मांग 

BJP नेताओं ने कल्याण बनर्जी के बयान को अपमानजनक बताते हुए उनसे माफी की मांग की है। वहीं, बनर्जी अपने रुख पर कायम हैं। इससे पहले भी उनके विवादित बयानों ने सुर्खियां बटोरी हैं। अब देखना होगा कि यह मामला और कितना तूल पकड़ता है और क्या TMC सांसद अपने बयान पर कायम रहते हैं या दबाव में आकर माफी मांगते हैं।

Tags:    

Similar News