Kunal Kamra पर भड़के CM Yogi, बोले- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मनमानी नहीं, मर्यादा जरूरी

सीएम योगी ने कुणाल कामरा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग समाज को बांटने के लिए नहीं होना चाहिए। इस बीच, मुंबई पुलिस ने कामरा को समन जारी कर जांच में पेश होने को कहा है।;

Update:2025-03-25 16:54 IST

yogi adityanath 

CM Yogi on Kunal Kamra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी सुविधा के अनुसार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की व्याख्या कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल समाज को बांटने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि स्वतंत्रता का मतलब किसी को अपमानित करने की छूट नहीं हो सकता।

न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा, "अभिव्यक्ति की आजादी का यह अर्थ नहीं कि किसी को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जाए। दुर्भाग्य से, कुछ लोग इस अधिकार का दुरुपयोग कर देश की एकता को कमजोर करने में लगे हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी को भी समाज को तोड़ने या किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "डीके शिवकुमार जो कुछ भी कह रहे हैं, वह कांग्रेस की विचारधारा का ही हिस्सा है।" उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर भी आरोप लगाया कि "कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने जॉर्ज सोरोस की फंडिंग से लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने की साजिश रची थी।"

मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को भेजा समन

इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर कुणाल कामरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने उन्हें समन जारी किया है। कामरा फिलहाल महाराष्ट्र से बाहर हैं, इसलिए समन उन्हें व्हाट्सएप के जरिए भी भेजा गया है। साथ ही, पुलिस टीम ने उनके घर जाकर उनके माता-पिता को भी समन की कॉपी सौंप दी है। उन्हें मंगलवार सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।

क्या है मामला?

कॉमेडियन कुणाल कामरा की एक टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र की सियासत में बवाल हो मचा है। कुणाल ने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाया है, इसमें उन्होंने ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी... इस वीडियो में गुवाहाटी, गद्दार जैसे शब्दों का जिक्र है। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया।

कॉमेडियन के इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता भड़क गए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। दरअसल, उनका कहना है कि वीडियो इसी स्टूडियो में शूट किया गया था। इस घटना के बाद कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसकी शिकायत शिंदे गुट के विधायक मुराजी पटेल ने की है।

Tags:    

Similar News