पूछताछ के लिए Kunal Kamra को बुलाई मुंबई पुलिस, कंगना रनौत ने की कॉमेडियन की निंदा
Kunal Kamra Update: कॉमेडियन कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहे जाने वाले मामले पर नया अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं।;
कॉमेडियन कुणाल कामरा
Kunal Kamra Latest News: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। मुंबई की खार पुलिस ने कुणाल के खिलाफ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद कुणाल पर हुई एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद जारी की गई। नोटिस में पुलिस ने कुणाल को मंगलवार की सुबह 11:00 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया।
पुलिस ने क्या कहा?
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुडुचेरी के रहने वाले कुणाल फिलहाल मुंबई में नहीं हैं, लेकिन उनके घर पर नोटिस भेजा गया है। साथ ही कुणाल को उनके व्हाट्सऐप पर नोटिस भेजा गया। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने कहा कि शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कुणाल के खिलाफ MIDC थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की थी। जिसे बाद में खार पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया।
कंगना रनौत ने की कुणाल कामरा की निंदा
इस पूरे मामले को लेकर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कुणाल की टिप्पणी की निंदा की। कंगना रनौत ने कहा कि कॉमेडी की आड़ में किसी को अपमानित करना बिल्कुल गलत है, फिर चाहे आप कोई भी हो।
कुणाल कामरा नहीं मांगेंगे माफी
कुणाल कामरा ने इस पूरे मामले में माफी मांगने से भी साफ मना कर दिया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर 4 पन्ने का अपना स्टेटमेंट शेयर करते हुए माफी मागंने से मना कर दिया। साथ ही कुणाल ने कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस का पूरा सहयोग करने की बात कही है।
बता दें कि शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कुणाल के खिलाफ शिकायत में लिखा था कि उन्होंने यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के मुंबई हैबिटेट स्टूडियो में कॉमेडी शो के दौरान उनके नेता एकनाथ शिंदे जी के लिए अपमानजनक बयान देकर उनकी मानहानि की है।
इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की। हालांकि, पुलिस ने तोड़फोड़ मामले में 20 शिवसेना कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। साथ ही स्टूडियो को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है।