Kunal Kamra ने 17 घंटे बाद सोशल मीडिया पर फिर किया पोस्ट, हो रहा वायरल
Kunal Kamra Video: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है।;
Kunal Kamra
Kunal Kamra Viral Video: कॉमेडियन कुणाल कामरा और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच हुई टक्कर और तेज होती जा रही है। अब कॉमेडियन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक नया वीडियो जारी किया है, जिसके बाद से ही मामले ने और तूल पकड़ लिया है। कुणाल ने यह वीडियो अपने स्टेटमेंट वाले ट्वीट के 17 घंटे बाद पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए कुणाल ने एक बार फिर शिवसेना कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा है।
कुणाल कामरा ने शेयर किया नया वीडियो
कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक नया वीडियो शेयर किया। इसमें शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई हैबिटेट स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ के वीडियोज चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुणाल गाना गाते नजर आ रहे हैं, जिसके बोल इस तरह से है... ‘हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश...।’ कुणाल का 1 मिनट और 6 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
कुणाल कामरा को पुलिस के सामने आज होना था पेश
कुणाल कामरा को आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए जांच अधिकारियों के सामने पेश होना था। इसके कुछ घटें बाद ही कुणाल ने ऐसा वीडियो शेयर किया है। इसके बाद से ही कुणाल द्वारा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी वाले मामला गरमाता हुआ नजर आ रहा है।
कुणाल कामरा माफी मांगने से कर चुके हैं इंकार
कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में विवादित टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा था कि वह इसके लिए माफी बिल्कुल नहीं मांगेंगे। इसके अलावा कॉमेडियन ने मुंबई हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाली घटना की भी कड़ी निंदा की।