संसद में बैठकर डिंपल यादव ने सुना बजट भाषण, पहली बार मुलायम नहीं हुए शामिल

Update:2017-02-01 12:13 IST

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बजट पेश किया। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी सांसद और मंत्री वहां मौजूद रहे, लेकिन समाजवादी पार्टी के सरंक्षक या यूं कह लीजिए कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह वहां नहीं बैठे। ऐसा पहली बार हुआ है कि बजट पेश होने के दौरान नेताजी सदन में नहीं बैठे और लखनऊ लौट आए, लेकिन उनकी बहू और सीएम अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव बड़ी गंभीरता से वित्त मंत्री का बजट भाषण सुना।

बता दें कि डिंपल यादव ने समाजवादी ​पार्टी के वॉर रूम की कमान संभाल रखी है और रोज चुनावी तैयारियों का जायजा ले रही हैं। राज्य की राजनीतिक गतिविधियों पर भी वो अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में उन्हें पता है कि केंद्र सरकार का यह लोकलुभावन बजट उत्तर प्रदेश में जल्द ही होने वाले चुनाव में असर डाल सकता है। यही वजह है कि विपक्षी दलों ने चुनाव से पहले बजट पेश किए जाने का विरोध भी किया था, जिसे चुनाव आयोग ने तरजीह नहीं दी थी। ऐसे में जब वो अखिलेश को दोबारा यूपी का सीएम बनते हुए देखना चाहती हैं तो इस बजट भाषण को ध्यान से सुनना तो जरूरी है ही।

यह भी पढ़ें...बीवी हो तो ऐसी! डिंपल ने संभाली सपाई वॉर रूम की कमान, रोज ले रही हैं तैयारियों का जायजा

फोटो सौजन्य: लोकसभा टीवी

क्या हुआ नेताजी को ?

समाजवादी पार्टी में हुए गृहयुद्ध के बाद मुलायम सिंह यादव काफी बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। बाहर से भले ही सबकुछ ठीक नजर आ रहा हो, लेकिन नेताजी खुश नहीं हैं। चुनाव से पहले उन्होंने खुद को पार्टी के लिए प्रचार करने से दूर कर लिया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन भी उन्हें पसंद नहीं आया। इससे पहले पार्टी के चुनावी घोषणापत्र के ऐलान के वक्त भी वो अखिलेश के साथ मंच पर नहीं आए और सीएम को उनकी गैर-मौजूदगी में ही घोषणापत्र पढ़ना पढ़ा। अब जब केंद्र सरकार का यह बजट चुनाव पर असर डाल सकता है तो यहां भी नेताजी ने उसे नहीं सुना। इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश के लिए कोई भी चुनावी रणनीति बनाने के मूड में नहीं हैं।

कब राजनीति में आईं डिंपल ?

-कन्नौज से लोकसभा सांसद डिंपल की वर्ष 2009 में राजनीति में आईं।

-तब डिम्पल यह चुनाव हार गईं थी।

-वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव के समय जब अखिलेश ने कन्नौज सीट छोड़ी।

-तब डिंपल वहां से निर्विरोध जीतने में सफल रहीं।

-2014 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट बचाने में कामयाब रहीं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, डिंपल यादव की कुछ और तस्वीरें...

Similar News