देहरादून: बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान देहरादून में घायल हुए घोड़े उत्तराखंड पुलिस के घोड़े 'शक्तिमान' की मौत हो गई है। बुधवार को घोड़े के घायल पैर की पट्टी बदली जानी थी और इसके लिए उसे एनस्थीसिया (बेहोश करने के लिए) दिया गया था। इससे घोड़े को शॉक लगा और फिर वो नहीं उठा।
बता दें, कि पिछले महीने मार्च में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड पुलिस के घोड़े शक्तिमान की टांग टूट गई थी। जिसके बाद इलाज के दौरान शक्तिमान की टांग को काटकर कृत्रिम पैर लगाया गया था।
यह भी पढ़ें ... BJP MLA की वजह से टूटा शक्तिमान का पैर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मसूरी से बीजेपी एमएलए गणेश जोशी पर शक्तिमान को लाठी मारने और उसकी टांग तोड़ने का आरोप लगा था। एमएलए गणेश जोशी और उनके सहयोगियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।
इस मामले में गणेश जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था लेकिन बाद में जमानत पर वह छूट गए थे।
यह भी पढ़ें ... हवाई जहाज वाले फाइबर से बनेगा शक्तिमान का पैर, US से आएंगे एक्सपर्ट
बीजेपी नेता अजय भट्ट ने शक्तिमान की मौत पर दुख जताया है। उनका कहना है कि बेहतर इलाज नहीं मिल पाने की वजह से शक्तिमान की मौत हो गई है। उन्होंने शक्तिमान की मौत के लिए राज्य सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।