बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, वरुण गांधी-विनय कटियार हुए बाहर

Update:2017-01-21 20:15 IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार, 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 40 बीजेपी और उसके बाकी दलों के नेताओं को जगह मिली है, लेकिन इस लिस्ट में से वरुण गांधी और विनय कटियार को बाहर रखा गया है। बता दें कि वरुण गांधी यूपी के सुल्तानपुर से सांसद हैं। वहीं, विनय कटियार राज्यसभा सांसद हैं।

कौन-कौन शामिल है इस लिस्ट में ?

बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अरुण जेटली, हेमा मालिनी, राम विलास पासवान और उमा भारती मुख्य हैं। खराब स्वास्थ्य के चलते सुषमा स्वराज का भी नाम इसमें शामिल नहीं है। इसके अलावा मंत्री मनोज सिन्हा को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शुमार नहीं किया गया है। लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी मार्गदर्शक मंडल में शामिल हैं, जिसकी वजह से इस लिस्ट से उन्हें भी बाहर रखा गया है।

Similar News