नए साल पर बंद रहेंगे बैंक: जल्द ही निपटा लें सभी जरूरी काम, 17 दिन ही होगा काम

बैंक से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए ये बहुत जरूरी खबर है। नए साल के शुरूआती महीने जनवरी में बैंक करीब 14 दिन बंद रहेगा। ये जानकारी इसलिए दी जा रही है जिससे आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

Update: 2020-12-29 07:36 GMT
जनवरी महीने में कामों को निपटाने के लिए 17 दिन ही आपके पास होंगे।आरबीआई ने साल 2021 में होने वाले सभी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।

नई दिल्ली। साल 2021 से लोगों को बहुत आशाएं हैं, बीते साल कोरोना ने पूरे साल पर अपना कब्जा कर रखा था। तो इस साल लोग यही दुआ कर रहे हैं कि सब अच्छा रहे। ऐसे में बैंक से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए ये बहुत जरूरी खबर है। नए साल के शुरूआती महीने जनवरी में बैंक करीब 14 दिन बंद रहेगा। ये जानकारी इसलिए दी जा रही है जिससे आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। तो अगर जनवरी में बैंक के बहुत जरूरी काम हो, तो नीचे दी जा रही जानकारी से अपनी योजना बनाएं।

ये भी पढ़ें... PMC बैंक घोटाला: संजय राउत की पत्नी तक पहुंची जांच की आंच, ED ने भेजा समन

छुट्टियों की लिस्ट जारी

नए साल में लोगों में बहुत सारे जरूरी काम होते हैं। ऐसे में जनवरी महीने में कामों को निपटाने के लिए 17 दिन ही आपके पास होंगे।आरबीआई ने साल 2021 में होने वाले सभी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।

ऐसे में जारी किये गए लिस्ट के मुताबिक, 2021 में बैंक करीब 56 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। इसके साथ ही इनमें से कुछ छुट्टियाँ देशभर के बैंकों पर लागू होगी तो कुछ राज्य विशेष के अनुसार होंगी।

लेकिन आरबीआई ने कहा है कि बैंकों में अवकाश के बाद मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जारी रहेगा। इसके अलावा आरबीआई(RBI) ने लोगों से यह भी अपील की है कि कृपया परेशानी से बचने के लिए कैलेंडर देख कर ही घर से बाहर निकले। तो अब देखिये इन दिनों में बैंक बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें...2021 की छुट्टियां: बैंक रहेंगे इतने दिन बंद, RBI ने जारी किया कैलेंडर, देखें लिस्ट…

ये है लिस्ट

जनवरी 2021

जनवरी 1, शुक्रवार – नया साल का दिन

जनवरी 2, शनिवार – न्यू ईयर हॉलिडे सिर्फ मिज़ोरम में

जनवरी 3, रविवार

जनवरी 9, दूसरा शनिवार

जनवरी 10 , रविवार

ये भी पढ़ें...RBI का एलान: 14 दिसम्बर से 24 घंटे मिलेगी बैंकिंग से जुड़ी ये खास सुविधा

जनवरी 14, गुरुवार – मकर संक्रांति और पोंगल

जनवरी 15 तिरुवल्लुवर दिवस

जनवरी 16, उझावर थिरूनल की छुट्टी

जनवरी 17, रविवार

जनवरी 23, चौथा शनिवार

जनवरी 24, रविवार

फोटो-सोशल मीडिया

जनवरी 25, इमोइनू इरतपा की छुट्टी

जनवरी 26, मंगलवार – गणतंत्र दिवस

फरवरी

फरवरी 13, दूसरा शनिवार

फरवरी 16, मंगलवार – वसंत पंचमी

फरवरी 27, चौथा शनिवार – गुरु रविदास जयंती

ये भी पढ़ें...केंद्र की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों की आज हड़ताल, बैंक कर्मी भी होंगे शामिल

मार्च 2021

मार्च 11, गुरुवार – महाशिवरात्रि

मार्च 13, दूसरा शनिवार

मार्च 27, चौथा शनिवार

मार्च 29, सोमवार – होली

अप्रैल 2021

अप्रैल 2, शुक्रवार – गुड फ्राइडे

अप्रैल 8, गुरुवार – बुद्ध पूर्णिमा

अप्रैल 10, दूसरा शनिवार

अप्रैल 14, गुरुवार – बैसाखी और डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती

अप्रैल 21, बुधवार – राम नवमी अप्रैल

24, चौथा शनिवार

अप्रैल 25, रविवार – महावीर जयंती

ये भी पढ़ें...बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर: बदल गए ये नियम, ATM से पैसा निकलेगा ऐसे

Tags:    

Similar News