चे ग्वेरा और फिदेल कास्त्रो का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार ई गोपीनाथ का हुआ निधन
वह समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (एएनआई) के तमिलनाडु के हेड थे और करीब 3 दशकों से एजेंसी के साथ काम कर रहे थे।
नई दिल्ली: स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव कवर करने वाले और क्यूबा के क्रांतिकारी चे ग्वेरा और राष्ट्रपति फिदेस कास्त्रों का साक्षात्कार लेने वाले पहले भारतीय पत्रकार ई गोपीनाथ का आज निधन हो गया।
ये भी पढ़ें— जानें किस बात पर क्रिकेटर रोहित शर्मा ने कहा ‘अब नहीं करूंगा तो कब करूंगा’
वह समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (एएनआई) के तमिलनाडु के हेड थे और करीब 3 दशकों से एजेंसी के साथ काम कर रहे थे।
एएनआई ने दिग्गज पत्रकार ई गोपीनाथ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर पत्रकार गोपीनाथ के निधन पर उन्हें लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं और शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें— जानिए क्यों महिला ने गुस्से में पकड़ी केजरीवाल की शर्ट? आगे हुआ ये, देखें वीडियो