.....और बिक गया भगोड़े माल्या का किंगफ़िशर विला, ख़रीदा है इस बॉलीवुड एक्टर ने

Update: 2017-04-08 09:59 GMT

मुंबई : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने विजय माल्या का गोवा स्थित किंगफ़िशर विला नीलाम करने में सफलता हासिल कर ली है। ख़बरों के मुताबिक इसे जिस कंपनी ने ख़रीदा है वो एक्टर,बिजनेसमैन सचिन जोशी की है। माल्या का विला गोवा के कंडोलिम में है। इसे मूवी प्रोडक्शन कंपनी विकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने 73.1 करोड़ में ख़रीदा है।

ये भी देखें :‘राम मंदिर के लिए जेल जाना पड़े या फांसी चढ़नी पड़े, सबके लिए तैयार हूं’-उमा भारती

यह विला माल्या कि उन संपत्ति में से एक है जिसके बदले माल्या ने किंगफ़िशर एयरलाइंस के लिए बैंक से लोन लिया था।

समंदर के किनारे बने इस विला की लोकेशन बहुत शानदार है, और यह माल्या की पार्टियों के लिए सुर्ख़ियों में रहता रहा है। बैंक इसे नीलाम करना चाहता था, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिल रहा था। बैंक ने तीन बार नीलामी का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। इसके बाद सचिन की कंपनी ने बैंक की निर्धारित कीमत से 1 लाख रुपए अधिक दे विला को खरीदा। सचिन की कंपनी ने अभी ये नहीं बताया कि वो इस विला का किस तरह प्रयोग करगी।

Tags:    

Similar News