जांच में सहयोग न करने पर होगा माल्या का जेट विमान जब्त-पासपोर्ट रद्द

Update: 2016-03-15 05:46 GMT

नई दिल्लीः पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने विजय माल्या का भारत न आना उनके लिए मंहगा पड़ सकता है। ऐसे में ईडी माल्या का जेट विमान निलाम और पासपोर्ट भी रद्द कर सकती है। ईडी ने कर्ज देने वाले सभी 17 बैंको से दस्तावेज मांगे हैं और जांच में जुटी अन्य एजेंसियों से सहयोग करने को कहा है,जिससे विजय माल्या के खिलाफ केस मजबूत हो सके।

क्या है मामला

-ईडी ने 18 मार्च को पूछताछ के लिए विजय माल्या को मुंबई कार्यालय बुलाया है।

-लेकिन माल्या ने अभी भारत आने से इनकार किया है।

-ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच में सहयोग के लिए माल्या को आगे आना होगा।

-नहीं तो जांच एजेंसी को उनके खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे।

-जिसमें उनके जेट विमान को निलाम और पासपोर्ट भी रद्द किया जा सकता है।

-पासपोर्ट रद्द होने के बाद माल्या को वापस लाने के लिए ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की बात हो सकती है।

-अगर माल्या जांच में सहयोग नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ती को जब्त कर लिया जाएगा।

-माल्या की देश-विदेश में मौजूद संपत्तियों का पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

-ईडी ने किंगफिशर को कर्ज देने वाली 17 बैंकों को सभी दस्तावेज जमा करने के लिए नोटिस भेजा है।

-पूरी जांच को ईडी के निदेशक कर्नल सिंह देखेंगे।

Tags:    

Similar News