माथाभांगा :करीब 50 वर्षों बाद स्थानीय विधायक ने अपने कोष की राशि से सोलर लाइट चालू किया। इतने दिनों तक इस गांव के लोग अंधेरे में ही जीवन बीता रहे थे। माथाभांगा एक नंबर प्रखंड के केदारहाट ग्राम पंचायत के रांगापानी बालासी गांव में विधायक हितेन बर्मन ने सोलर लाइट का उद्घाटन किया।
गांव की खास बातें
-यह इलाके में तट इलाका है।
-चारों तरफ बीच नदी में रांगापानी बालासी गांव है।
-बिजली पहुंचाने की व्यवस्था नहीं थी।
-इस इलाके के 44 परिवारों के घरों में सोलर लाइट पहुंचा दिया गया है, इसके लिए 9 लाख रुपये खर्च हुए।
-अब सोलर की रोशनी जगमगाया गांव।
एमएलए ने कहा :
विधायक हितेन बर्मन ने बताया कि माथाभांगा एक नंबर प्रखंड के केदारहाट ग्राम पंचायत के रांगापानी बालासी गांव है। इस गांव में 50 वर्षो से बिजली नहीं है। वाममोर्चा सरकार इनके लिए बिजली की कोई व्यवस्था नहीं ली। उन्होंने बताया कि भौगोलिक रूप से यह गांव एक तटीय क्षेत्र है। इसके चारों तरफ नदी बीच में यह गांव है। यहां बिजली मिलने का कोई उपाय भी नहीं था, जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक कोष की राशि से 9 लाख रुपयों की लागत से 44 परिवारों के घर तक सोलर लाइट पहुंचाने का निर्णय लिया गया।