Weather Today Update: यूपी के कई इलाकों में आज भी बारिश के आसार, दक्षिण भारत में भी बरसेंगे बादल

Weather Today Update: स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2023-01-31 08:55 IST

Weather Today (photo: social media )

Weather Today Update: उत्तर भारत के कई इलाकों में हाल में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में कल से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी, लेकिन कुछ अन्य राज्यों में अभी बारिश का दौर बना रहेगा। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश होने की संभावना जताई गई है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उत्तर और उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश, कराईकल,केरल और माहे में भी बारिश की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधियों में तो कमी आएगी मगर तेज हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं। उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में एक फरवरी तक 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं।

राजधानी दिल्ली में मौसम रहेगा साफ

राजधानी दिल्ली में दो दिन के बारिश के बाद अब लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली में आसमान साफ रहने के आसार हैं। दिल्ली में कल ही नहीं बल्कि पूरे हफ्ते आसमान के साथ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश

कश्मीर में सोमवार को बर्फबारी होने के कारण रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। मौसम विभाग का कहना है कि कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी दर्ज की गई जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी हुई। अधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर में करीब 7 इंच, गुलमर्ग में करीब एक फुट से अधिक, गुरेज में डेढ़ फुट और पहलगाम में नौ इंच बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार की रात से ही घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया जो सोमवार को दिनभर जारी रहा।

कई स्थानों पर भूस्खलन होने और भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे को भी बंद कर दिया गया। जम्मू कश्मीर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई इलाकों में हिमस्खलन होने की आशंका है।

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया। गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ और औली समेत ऊंचाई वाले कई इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। निचले इलाकों में बारिश के कारण लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी सोमवार को भारी बर्फबारी देखने को मिली है। खराब मौसम के कारण राज्य की करीब पांच सौ सड़कों को बंद करना पड़ा।

कई राज्यों में हुई बारिश

राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा है और राज्य के कई इलाकों में सोमवार को मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। कोटा और भरतपुर में सोमवार को बारिश का दौर जारी रहा जबकि अजमेर, नागौर और भीलवाड़ा में भारी बारिश दर्ज की गई। राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुई। तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और मध्य प्रदेश में भी बारिश हुई।

इन इलाकों में आज बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। इसके बाद बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों में कमी आएगी। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।

उत्तर और उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार दीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। तमिलनाडु में छिटपुट हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश और केरल के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

Tags:    

Similar News