Weather Today Update: दक्षिण भारत के राज्यों में होगी आफत की बारिश, मैदानी इलाकों में मौसम हुआ सर्द

Weather Today Update: मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-12-08 08:21 IST

Weather Today (photo: social media )

Weather Today Update 8 December 2022: दक्षिण भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले कुछ दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने की आशंका है। खास तौर पर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।

इस बीच देश के कई पहाड़ी राज्यों में आज भी बारिश के साथ बर्फबारी होने की आशंका है। पहाड़ी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं के कारण मैदानी इलाकों का मौसम भी काफी ठंडा हो गया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड समेत कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप दिखने लगा है। ठंड में बढ़ोतरी होने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं।

इन इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका

दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब डिप्रेशन में बदल चुका है। आईएमडी की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि यह कराईकल से 690 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व और चेन्नई से लगभग 770 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थित है। चक्रवाती तूफान के धीरे-धीरे काफी तीव्र होने और आज उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर पहुंचने की संभावना है।

इसके चलते 8 से 10 दिसंबर के बीच से तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, दक्षिण आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की आशंका है। कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है।

आईएमडी की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि इस दौरान 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक की हवाएं चल सकती हैं। प्रभावित इलाकों में चलने वाली काफी तेज गति की हवा भी लोगों के लिए भारी मुसीबत बनेगी।

पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर

मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश के साथ बर्फबारी होने की आशंका है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का दौर दिख रहा है। पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे पहुंच गया है।

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ती जा रही है। मैदानी इलाकों में काफी तेजी के साथ दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच कई इलाकों में कोहरे की मार भी दिखने लगी है। सुबह के समय कोहरे के कारण कई इलाकों में दृश्यता काफी कम हो गई है।

स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान

स्काईमेट वेदर के मुताबिक तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश में आज और कल बारिश की गतिविधियां काफी तेज रहेंगी। तमिलनाडु के तटीय इलाकों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। 9 दिसंबर को आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर,लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एक ताजा विक्षोभ का असर दिखेगा। 8 से 11 दिसंबर के बीच इन इलाकों में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है।

Tags:    

Similar News