एयर स्ट्राइक : मिराज विमानों से जुड़ी हर एक जानकारी सिर्फ यहां

एयर स्ट्राइक के बाद मिराज फाइटर प्लेन चर्चा में आ गए हैं। हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है। तो ऐसे में हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे। मिराज फ्रांस की वही कंपनी बनाती है जो राफेल विमान बनाती है। राफेल वही विमान हैं जिन्हें लेकर आजकल देश में बवाल कटा हुआ है।

Update: 2019-02-26 05:47 GMT

नई दिल्ली : एयर स्ट्राइक के बाद मिराज फाइटर प्लेन चर्चा में आ गए हैं। हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है। तो ऐसे में हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे। मिराज फ्रांस की वही कंपनी बनाती है जो राफेल विमान बनाती है। राफेल वही विमान हैं जिन्हें लेकर आजकल देश में बवाल कटा हुआ है।

वायु सेना में मिराज 2000 के 42 फाइटर प्लेन हैं, आठ मिराज ट्रेनर हैं, जो विमानों को उड़ाने की ट्रेनिंग पायलट को देते हैं।

मिराज 2000 को फ्रांस की दसौं एविएशन ने बनाया है।

ये भी देखें : पाकिस्तान : भारत की एयर स्ट्राइक के बाद विदेश मंत्रालय ने बुलाई आपात बैठक

मिराज 2000 को मिराज 3 से रिप्लेस किया गया है ये किसी भी तरह के युद्ध में कारगर है।

 

दसौं एविएशन ने दुनिया भर में 600 से अधिक मिराज 2000 फाइटर प्लेन बेचे हैं।

ये भी देखें : 12 एयरफोर्स के विमान ने पाक में किया एयर स्ट्राइक, तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना

मिराज 2000 को हमारे देश में वज्र नाम दिया गया है। यह वायु सेना का प्राइमरी फाइटर प्लेन है। मिराज लेजर गाइडेड बम से भी हमला कर सकता है।

मिराज 1985 से वायु सेना का हिस्सा हैं। मिराज करगिल जंग में भी शामिल हुए थे।

 

Tags:    

Similar News