जब लड़की ने उतारे कपड़े और धीरे से नदी में लगा दी छलांग

जयपुर की द्रव्यवती नदी में एक लड़की ने अचानक से छलांग लगा दी। हादसे से कुछ देर पहले युवती नदी के किनारे टहल रही थी, तभी अचानक से युवती ने अपने कपड़े उतारे और नदी में छलांग लगा दी। कुछ समय बाद ही युवती पानी की तेज धारा में बहने लगी। तभी वहां मौजूद युवती को बचाने के लिए हल्ला करने लगे। वहां पर तैनात एक गार्ड ने तुरंत पुलिस को इस हादसे की सूचना दी।;

Update:2019-08-11 13:09 IST
जब लड़की ने उतारे कपड़े और धीरे से नदी में लगा दी छलांग
  • whatsapp icon

जयपुर: जयपुर की द्रव्यवती नदी में एक लड़की ने अचानक से छलांग लगा दी। हादसे से कुछ देर पहले युवती नदी के किनारे टहल रही थी, तभी अचानक से युवती ने अपने कपड़े उतारे और नदी में छलांग लगा दी। कुछ समय बाद ही युवती पानी की तेज धारा में बहने लगी। तभी वहां मौजूद युवती को बचाने के लिए हल्ला करने लगे। वहां पर तैनात एक गार्ड ने तुरंत पुलिस को इस हादसे की सूचना दी।

ये भी देखें:‘इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’, कुछ ऐसा है पाकिस्तान का हाल

कुछ टाइम बाद वहां पर पुलिस पहुंची तो नदी में थोड़ी दूरी पर युवती के सिर के बाल दिखाई दे रहे थे। मौके पर मौजूद मानसरोवर थाना के एसएचओ सुरेंद्र यादव ने तुरंत ही नदी में छलांग लगा दी, उन्हीं के साथ कॉन्स्टेबल गणेश भी पानी में कूद पड़ा।

बड़ी मशक्कत के बाद युवती को बचाया गया। खबर के मुताबिक ये युवती विदेशी मूल की है। इसकी पहचान मिशेल के रूप में हुई है।

विरोध कर रही थी

वैसे तो जब एसएचओ सुरेंद्र यादव महिला को बचाने का प्रयास कर रहे थे तो वे उसका विरोध कर रही थी। एसएचओ के प्रयास को देखते हुए पास में खड़े लोगों ने भी मदद की।

इसके बाद महिला को बचाकर नदी से बाहर लाया गया। बाहर आने के बाद भी महिला वापस नदी में कूदने का प्रयास कर रही थी।

ये भी देखें:बकरीद:कुर्बानी का मतलब कुरान शरीफ में है खास, जरूरी नहीं है जीव हत्या

बाढ़ का कहर-

देश के दक्षिण राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है। मध्य प्रदेश, ओड़िसा, महारास्ट्र और कर्नाटक के कई इलाकों में बाढ़ का कहर बना हुआ है।जिस वजह से काफी लोग अपने घर से बेघर हो चुके है।

साथ ही बारिश के कहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस बारिश ने सिर्फ आम लोगों की ही नहीं, बल्कि बेजुबान मवेशियों के लिए भी संकट पैदा कर दिया है।

Tags:    

Similar News