IPL 2022: आरसीबी का मिला नया कप्तान, फाफ डू प्लेसिस मिली टीम की कमान, देखें प्लेसिस के रिकॉर्ड

IPL 2022: आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया।

Written By :  Divyanshu Rao
Update:2022-03-12 23:02 IST

फाफ डू प्लेसिस की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के सीजन शुरू होने से कुछ ही दिनों का समय बचा है। इसी बीच रॉयल चैलेजर्स बेगलुंरु ने बड़ा एलान किया है। आरसीबी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। शनिवार को बड़े इवेंट के दौरान इसका एलान किया और फ्रेंचाइंजी ने नई जर्सी भी लांच की।

विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। लेकिन उन्होंने पिछले साल कप्तानी करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आरसीबी फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में नए सीजन में प्रवेश करेगी। आरसीबी ने आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के लिए फाफ डु प्लेसिस को टीम की नया कप्तान नियुक्त किया है। आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ रुपए में खरीदा था।

बेंगलुरु में लाइव इवेंट में आरसीबी ने अपने नए कप्तान का एलान किया है। इवेंट में आरसीबी के फैंस की भीड़ उमड़ी है। यहां पर विराट कोहली को कप्तान बनाने की मांग कर रहे थे।


आरसीबी के कप्तानों की लिस्ट

विराट कोहली- कुल मैच 140, जीत 64, हार 69

अनिल कुंबले- कुल मैच 26, जीत 15, हार 11

डेनियल विटोरी- कुल मैच 22, जीत 12, हार 10

राहुल द्रविड़- कुल मैच 14 , जीत 4, हार 10

केविन पीटरसन- कुल मैच 6, जीत 2, हार 4

शेन वॉटसन- कुल मैच 3, जीत 1, हार 2 

फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल करियर में 100 मैच खेले हैं। जिसमें फाफ डु प्लेसिस ने 34.94 की औसत से 2935 रन बनाए हैं। इसके साथ ही फाफ डु प्लेसिस ने 22 अर्धशतक बनाए हैं।  आरसीबी के फैंस उम्मीद करेंगे कि फाफ डु प्लेसिल की कप्तानी नें रॉयल चैंलेजर्स बैगलौर  खिताब जीते। 

Tags:    

Similar News