IPL 2021: विराट सेना से भिड़ेंगे धोनी के धुरंधर तो पंत के सामने हैदराबाद की चुनौती

कोहली की अगुवाई वाली बैंगलोर अभी तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-04-25 11:42 IST

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (काॅन्सेप्ट फोटो: सोशल मीडिया)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें सीजन में रविवार को चार टीमें आमने सामने होगी। दिन का पहला मैच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला जाएगा।

विराट कोहली और एमएस धोनी आमने सामने होंगे। कोहली की अगुवाई वाली बैंगलोर अभी तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी हैऔर चेन्‍नई की टीम बैंगलोर के इस अजेय क्रम को तोड़ने की कोशिश करेगी। चेन्नई ने अभी तक तीन मैचों में जीत हासिल की है।
आरसीबी ने बीते मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया था। आरसीबी अपना यही प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी। सीएसके भी लगातार तीन जीत से उत्साहित है। ऐसे में आरसीबी के लिये काम आसान नहीं होगा। कोहली और धोनी की टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी।
तो वहीं अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स इंडियन रविवार को प्रीमियर लीग (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी। इस मैच में ऋषभ पंत के आक्रामक कौशल और राशिद खान की चतुराई भरी गेंदबाजी देखने को मिल सकती है।

एक मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो मैच में जीत हासिल की है। इसलिए टीम का मनोबल ऊंचा है और इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बीते मैच में पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की थी और इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी।

इस प्रकार हैं टीमें

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स।

सनइराजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी नगिदी कर्रन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम। हरिशंकर रेड्डी, के.भगत वर्मा, सी हर्ष निशांत, आर साई किशोर, जेसन बेहरेनडोर्फ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, फिन एलेन (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स (विकेट-कीपर), पावन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल लेम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज , नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत।


Tags:    

Similar News