RCB vs KKR: बैंगलोर ने कोलकाता को 38 रनों से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आज आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन के 10वें मुकाबले में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ने जा रही है।
चेन्नई : अब तक अपने सभी मुकाबले जीतने वाली विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आज आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन के 10वें मुकाबले में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
कोलकाता को छठा झटका 155 के टीम स्कोर पर लगा और शाकिब अल हसन (26) को जैमीसन ने बोल्ड कर दिया।
कोलकाता का तीसरा विकेट राणा के रुप मे 66 के टीम स्कोर पर गिरा।
कोलकाता को चौथा झटका दिनेश कार्तिक के रूप में लगा। चहल ने उन्हें lbw आउट कर दिया।
केकेआर के नीतीश राणा और शुभमन गिल ओपनिंग को उतरे।
7 ओवर में बैंगलोर के 50 रन पूरे हो गए है। दो बड़े झटकों के बाद मैक्सवेल और पडिक्कल ने आरसीबी की टीम को संभाला।
12वें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने रॉयल चैलेंजर्स को तीसरा झटका दिया। पडिक्कल 28 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए।
12 ओवर में बैंगलोर के 100 रन पूरे हो गए। एबी ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की अंतिम गेंद पर दौड़कर तीन रन पूरे किए और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 101 रन पहुंचाया।
ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर हैं। पैट कमिंस के पहले ओवर में 9 रन बने जिसमें मैक्सवेल का एक चौका शामिल रहा। 5 ओवर में बैंगलोर ने दो विकेट खोकर 28 रन बनाए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने इस पारी का पहला छक्का जड़ा है। बैंगलोर टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 45 रन बनाए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर कप्तान विराट कोहली और देवदत पडिक्कल ओपनिंग को उतरे।
हरभजन सिंह ने पहला ओवर लिया। दूसरे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने बैंगलोर को बड़ा झटका देते हुए कप्तान विराट कोहली (5) को आउट कर दिया। नए बल्लेबाज रजत पाटीदार आए। वरुण चक्रवर्ती ने ओवर की अंतिम गेंद पर रजत पाटीदार को बोल्ड कर दिया। रजत सीजन के अपने पहले मुकाबले में मात्र एक रन बना पाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज