IPL Playoffs Teams: ये हैं आईपीएल 2021 प्लेऑफ की 4 टीमें, जानें कब, कहां और किसके बीच होंगे मैच

IPL Playoffs Teams: चलिए जानते है आईपीएल 2021 के प्लेऑफ लिस्ट में किन चारों टीमों ने अपनी जगह पक्की की है और किसके बीच कब और कहां मुकाबले होंगे?

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update:2021-10-09 07:36 IST

IPL Playoffs Teams 2021 List (Photo- News Track)

IPL Playoffs Teams: आईपीएल 2021 की चार प्लेऑफ टीम का चयन हो गया है। शुक्रवार (8 अक्टूबर) को खेले गए डबल हेडर के मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस टीम मैच जीतकर भी प्लेऑफ से बाहर हो गई है। MI ने मैच जीतने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को 236 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे SRH पूरा करने में नाकाम रहा और 193 रन ही बना पाया। वहीं डबल हेडर के दूसरे में मुकाबले में RCB ने DC को 7 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाए रखा। RCB से हारने के बाद भी DC प्लेऑफ का पहला दावेदार बना हुआ है।

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेले गए मैच में MI के धुरंधरों ने SRH के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। MI टीम के ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 32 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 40 बॉल पर 82 रन जड़े। दोनों धुरंधरों की ताबतोड़ बल्लेबाजी ने टीम को 235 रनों तक पहुंचाया है SRH को 236 रनों का लक्ष्य दिया।

MI के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी धमाकेदार गेंदबाजी की। जेम्स नीशम (James Neesham) ने अपने 3 ओवर में 28 देकर 2 विकेट लपके, जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी अपने 4 ओवर में 39 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा नाथन कल्टर-नील (Nathan Coulter-Nile) के पाले में भी 2 विकेट आये।

आईपीएल प्लेऑफ टीम 2021 लिस्ट (IPL Playoffs Teams 2021 List)

शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मैच के बाद प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई। MI बनाम SRH के मैच में मुंबई मैच जीतकर भी प्लेऑफ से बाहर हो गई। डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स मैच हार कर भी टॉप पर है।

टीम

मैच

जीते

हारे

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

14

104

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

14

9

5

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

1495

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)

1477

आईपीएल प्लेऑफ शेड्यूल 2021 (IPL Playoffs Schedule 2021)

मैच का तारीख 

मैच    

टीम

समय (भारतीय समयानुसार)

स्थान

10 अक्टूबर 2021

क्वालीफायर-1 (Qualifier 1)

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK)

शाम 7.30 बजे

दुबई

11 अक्टूबर 2021

एलिमिनेटर (Eliminator)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR)

 शाम 7.30 बजे

शारजाह

13 अक्टूबर 2021

दूसरा क्वालीफायर (Qualifier 2)

क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम (Qualifier 1 Losing Team vs Eliminator Winning Team)

शाम 7.30 बजे

शारजाह

15 अक्टूबर 2021

फाइनल (FINAL)

क्वालीफायर 1 विजेता बनाम क्वालीफायर 2 विजेता (Qualifier 1 vs Qualifier 2)

शाम 7.30 बजे

दुबई


Tags:    

Similar News