MI VS RCB Highlights: RCB ने मुंबई को 54 रनों से हराया, हर्षल पटेल ने ली हैट्रिक
बुमराह ने मुंबई इंडियंस की वापसी कराई
आरसीबी का लगातार दो झटके लगे। आरसीबी के लिए आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स आउट हो गए हैं। दोनों बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह ने आउट करके पवेलियन भेजा। ग्लेन मैक्सवेल 56 रन बनाकर आउट हुए और एबी डिविलियर्स 11 रन पर पवेलियन लौटे। आरसीबी ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। आरसीबी का स्कोर 19 ओवर में 162-5 रन है।
ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
आरसीबी के बल्लेबाजों की तूफान। कोहली के बाद ग्लेन मैक्सवेल तूफानी पारी खेल रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर एबी डिविलियर्स भी 5 गेंदो पर 11 रन बनाकर खेले रहे हैं। आरसीबी का स्कोर 18 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन है। आरसीबी का स्कोर 18 ओवर 156-3 रन है।
आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा
आरसीबी को लगा बड़ा झटका। कप्तान कोहली 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कोहली को एडम मिल्ने ने अकुंर रॉय के हाथों कैच कराकर आउट किया । वहीं दूसरी छोर पर मैक्सवेल 27 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे है्ं। आरसीबी का स्कोर 16.2 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन है। आरसीबी का स्कोर 16.2 ओवर में 132-3 रन है।
कोहली ने लगाया शानदार अर्धशतक
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक। कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 42वां अर्धशतक लगाया। विराट 40 गेंदों पर 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी छोर पर मैक्सवेल 23 गेंदो पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी का स्कोर 15 ओवर में 119-2 रन है।
आरसीबी का स्कोर 100 के पार
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। कप्तान कोहली 37 गेंदों पर 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं नॉन स्ट्राइक पर ग्लेन मैक्सवेल 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी ने 13 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर का स्कोर 13 ओवर में 109-2 रन है।
RCB का दूसरा विकेट गिरा
आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे श्रीकर भारत 24 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गए है। श्रीकर भारत को राहुल चहर ने सुर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर आउट किया। वहीं दूसरे छोर पर कप्तान कोहली ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 82 रन है। आरसीबी का स्कोर 10 ओवर में 82-2 रन है।
आरसीबी का स्कोर 50 के पार
आरसीबी ने पहला विकेट गिरने के बाद वापसी की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौंर के कप्तान विराट कोहली ने पॉवर प्ले में आक्रामक रुख अपनाया है। कप्तान कोहली ने 22 गेंदो पर 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर श्रीकर भारत 17 गेंदो पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी ने 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। आरसीबी का स्कोर 7 ओवर 58-1 रन है।
आरसीबी का पहला विकेट गिरा
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर का पहला विकेट गिरा। ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। आरसीबी ने 2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं। रॉयल चैंलेजर्स का स्कोर 2 ओवर में 8-1 रन है।