RCB captaincy: मैच से पहले कोहली ने किया बड़ा एलान, IPL 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे विराट
RCB captaincy: विराट कोहली ने आरसीबी कप्तानी को लेकर एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे IPL2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे।
RCB captaincy: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल फैंस को एक बड़ा झटका दिया है। विराट कोहली ने एलान किया है कि वे आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे। इसकी जानकारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में विराट कोहली कहते हैं, "आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैं अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा। मैं सभी आरसीबी फैंस का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे सपोर्ट किया।"
कोहली के कोच ने दिया था RCB की कप्तानी छोड़ने का हिंट
कुछ दिन पहले ही विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की बात कही थी। राजकुमार शर्मा ने कहा कि वक्त आने पर विराट कोहली रॉयल चैंलेजर बैंगलौर की कप्तानी छोड़ सकते हैं।
विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट से भी छोड़ देंगे कप्तानी
विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी पद को छोड़ने का एलान किया। उस दौरान विराट कोहली ने बताया कि उनके ऊपर तीनों फॉर्मेटों में कप्तानी करने के कारण अधिक वर्कलोड था।
साल 2008 से RCB से जुड़े है विराट कोहली
विराट कोहली 2008 से ही आरसीबी (RCB) के साथ जुड़े हुए हैं। डेनियल विटोरी के रिटायरमेंट के बाद उन्हें 2013 में आरसीबी का कप्तान बनाया गया मगर वे आज तक अपनी टीम को एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जिता सके।