Jharkhand: सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, 4 चोरों की मौत, 2 घायल
Jharkhand: बाघमारा बरौरा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 4 चोरों की मौत हो गयी जबकि 2 चोर गंभीर रूप से घायल हो गये।;
Jharkhand: झारखंड के धनबाद जनपद में सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरों के बीच में आज रविवरा (20 नवंबर 2022) को मुठभेड़ हो गयी। सीआईएसएफ जवानों ने इस मुठभेड़ में चार कोयला चोरों को मार गिराया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, मौके पर सीआईएसएफ समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घायल युवकों की पहचान बादल रवानी और रमेश राम के रूप में हुई है। हालांकि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार बाघमारा बरौरा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। सीआईएसएफ की एक टीम शनिवार देर रात बीसीसीएल ब्लॉक 2 केकेसी मेन साइड में गश्त कर रही थी। सीआईएसएफ जवानों को देख मौजूद कोयला चोरों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग देख सीआईएसएफ के जवान सतर्क हो गए। उन्होंने भी रिप्लाई किया। जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी होने लगी। इस मुठभेड़ में 4 कोयला चोरों की गोली लगने से मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए।
घायलों को रांची रेफर किया गया
जानकारी मिल रही है सभी चोर बाघमारा के डुमरा साइडिंग में कोयला चोरी करने के लिए एकत्र हुए थे। इन चोरों को सीआईसीएफ की टीम ने सरेंडर करने की चेतावनी दी थी, लेकिन किसी ने सरेंडर नहीं किया। उल्टे उन्होंने सीआईएसएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सीआईएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की। सीआईएसएफ ने दोनों घायल युवकों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर होने पर रांची रेफर कर दिया।
सीआईएसएफ ने 24 बाइकें जब्त कीं
चार कोयला चोरों को सीआईएसएफ जवानों ने मार गिराया। वहीं दो कोयला चोर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को धनबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, चार शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। सीआईसीएफ की टीम ने मौके से 24 से ज्यादा बाइकें जब्त की हैं। मौके पर बागमारा बोरोरा थाने के अलावा सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है।