झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने रेल पटरी पर किया धमाका, कई ट्रेनों के रूट बदले, देखें लिस्ट

झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) के करीब बुधवार-गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने बम ब्लास्ट (bomb blast) कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। खबर मिलने के बाद, हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update: 2022-01-27 01:38 GMT

explosion on railway track in dhanbad division

झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) के करीब बुधवार-गुरुवार की देर रात नक्सलियों (Naxalites) ने बम ब्लास्ट (bomb blast) कर रेलवे ट्रैक (Railway Track) उड़ा दिया।  खबर मिलने के बाद, हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग (Howrah-Gaya-Delhi Rail Route) पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। जबकि कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।

इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के सीपीआरओ (CPRO) राजेश कुमार ने बताया, पेट्रोल मैन गौरव राज तथा रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि देर रात 00.34 बजे के करीब धनबाद डिवीजन (Dhanbad Division) स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन (Karamabad-Chichaki Station) के बीच ब्लास्ट हुआ है। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा वजहों से हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग (Howrah-Delhi Rail Route) के गोमो-गया (जीसी) रेलखंड पर आने-जाने वाली लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है।

इस धमाके के बाद आज यानी 27 जनवरी 2022 को गाड़ी संख्या- 13305 धनबाद- डेहरी आन सोन एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। 

रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट में किया बदलाव :

इस धमाके के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। तो आइये जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में जानकारी। 

 -गाड़ी संख्या 12312 कालका- हावड़ा एक्सप्रेस जिसके यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.01.2022 थी, डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले अब गया- पटना- झाझा होकर चलेगी।   

-गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस जिसके यात्रा प्रारंभ की तारीख 26.01. 2022 थी प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले अब झाझा-पटना- डीडीयू होकर चलेगी। 

-गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस जिसके यात्रा प्रारंभ की तारीख 26.01. 2022 थी, प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी। 

-गाड़ी संख्या 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा एक्सप्रेस जिसके यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.01.2022 थी, डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चलेगी। 

-गाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, जिनके यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 थी, डीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले अब डीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलेगी।

-गाड़ी संख्या 12314 नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, जिनके यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 थी, डीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले अब डीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलेगी।

-गाड़ी संख्या 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, जिनके यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 थी, डीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले अब डीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलेगी। 

-गाड़ी संख्या 12816 आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस जिसके यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 थी, को कोडरमा-नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी।

-गाड़ी संख्या 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को कोडरमा- राजाबेरा के बदले कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी। 

इन ट्रेनों को नियंत्रित किया गया

-गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ में 00.37 बजे से रोका गया है।

-गाड़ी संख्या 13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस चौधरीबांध में 00.35 बजे से रोका गया है।

-गाड़ी संख्या 18609 रांची- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में 00.55 बजे से रोका गया है। 

Tags:    

Similar News