Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर अभियर्थियों के लिए 20 जुलाई से होगा फिजिकल टेस्ट, जानिए कब है रिपोर्टिंग और प्रक्रिया
Agniveer Sena Bharti 2023: ग्निवीर सेना भर्ती की संपन्न हुई लिखित परीक्षा। इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले कुल 10 हज़ार उम्मीदवार अब फिजिकल भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। 20 जुलाई से 27 जुलाई के बीच होगी यह फिजिकल परीक्षा।
Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर सेना भर्ती की संपन्न हुई लिखित परीक्षा। इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले कुल 10 हज़ार उम्मीदवार अब फिजिकल भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। 20 जुलाई से 27 जुलाई के बीच होगी यह फिजिकल परीक्षा। यह परीक्षा 12 दिनों तक चलेगी और इसमें 12 जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे।
कहाँ होगा अभियर्थियों का फिजिकल टेस्ट
20 जुलाई से अग्निवीर सेना भर्ती का फिजिकल टेस्ट राजपूत रेजिमेंट सेंटर, फतेहगढ़ में होगा। इसमें अग्निवीर सेना में विभिन्न पदों पर परीक्षा पास किये हुए उम्मीदवार शामिल होंगे। इस फिजिकल परीक्षा में सैनिक जनरल ड्यूटी / अग्निवीर सैनिक क्लर्क/ अग्निवीर सैनिक ट्रेडसमैन, अग्निवीर तकनिकी सैनिक शामिल होंगे।
कितने अभियार्थी होंगे इस फिजिकल परीक्षा में शामिल
ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कुल 15 दिन चली और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अग्निवीर प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले कुल 10 हज़ार उम्मीदवार है। यह सभी उम्मीदवार अब एक फिजिकल परीक्षा में शामिल होंगे। इस फिजिकल परीक्षा में 12 जिलों के चयनित उम्मीदवार होंगे। फिजिकल परीक्षा के साथ ही सभी अभियार्तियों का मेडिकल टेस्ट भी होगा। जिले के अनुसार सभी अभियर्थिओं का फिजिकल टेस्ट होगा और अपने टेस्ट से एक दिन पूर्व अभियार्थियों को फतेहगढ़ के बरगदिया घात पहुंचना होगा। उसके बाद सभी अभियर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा।
किस दिन है कौनसे जिले के उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग
सभी 12 जिले के उम्मीदवारों की रेपर्टिंग और फिजिकल टेस्ट अलग- अलग दिन संपन्न होंगे।
1) 20 जुलाई को फर्रुखाबाद के अभियार्थी रिपोर्ट करेंगे।
2) 21 जुलाई को बरेली के अभियार्थी रिपोर्ट करेंगे।
3) 22 जुलाई को हरदोई के अभियार्थी रिपोर्ट करेंगे।
4) 23 जुलाई को बदायूं के अभियार्थी रिपोर्ट करेंगे।
5) 24 जुलाई को संभल के अभियार्थी रिपोर्ट करेंगे।
6) 25 जुलाई को पीलीभीत और सीतापुर के अभियार्थी रिपोर्ट करेंगे।
7) 26 जुलाई को शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच के अभियार्थी रिपोर्ट करेंगे।
8) 27 जुलाई को श्रावस्ती और बलरामपुर के अभियार्थी रिपोर्ट करेंगे।
इन सभी अभियर्थियों का जनरल ड्यूटी के लिए फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। अग्निवीर टेक्नीशियन, क्लर्क, ट्रेडसमैन के पदों के लिए फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। पूरा फिजिकल और मेडिकल टेस्ट आर्मी के अधिकारीयों की निगरानी में होगा और सही उम्मीद्वारों का ही चयन होगा। किसी भी समस्यां में अभियार्थी एआरो से संपर्क कर सकते है। संदिग्ध वयति की पूर्ण जांच की जाएगी।