Sarkari Naukri 2023: एम्स में टीचिंग के पदों पर भर्ती, मिलेगी 67 हजार तक सैलरी

AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर ने विभिन्न विभागों में टीचिंग के पदों पर भर्ती निकाली है। एम्स रिक्रूटेमेंट भर्ती 2023 के तहत कुल 73 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

Update:2023-05-28 23:08 IST
AIIMS Recruitment 2023 (Pic: Newstrack)

AIIMS Deoghar Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर ने विभिन्न विभागों में टीचिंग के पदों पर भर्ती निकाली है। एम्स रिक्रूटेमेंट भर्ती 2023 के तहत कुल 73 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए कई राउंड में एप्लीकेशन मंगाए जाएंगे और कट-ऑफ रिलीज होगा। प्रत्येके चरण के लिए आवेदन शुरू होने और खत्म होने की तारीख अलग-अलग है। हम आपको यहां संक्षेप में जानकारी दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स देवघर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर विजिट कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल (Vacancy detail)

कुल पद - 73

  • प्रोफेसर : 26 पद
  • एडिशनल प्रोफेसर : 16 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 11 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 19 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग: 1 पद

इतने चरण में जमा होंगे आवेदन

एम्स देवघर के मुताबकि पहले चरण के तहत आवेदनों की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जून है और हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 जून है। दूसरे राउंड के लिए सॉफ्ट कॉपी 15 जुलाई तक और हार्ड कॉपी 22 जुलाई तक जमा कराई जा सकती है। तीसरे फेज के लिए सॉफ्ट कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है और हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है।

चौथे राउंड के लिए सॉफ्ट कॉपी 15 नवंबर तक और हार्ड कॉपी 22 नवंबर तक जमा कराई जा सकती है। अंतिम या पांचवें दौर के लिए दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी और हार्ड कॉपी प्राप्त करने की समय सीमा 17 फरवरी निर्धारित है।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 3000 रुपये शुल्क देना होगा।

वेतन (Salary)

इन पदों के लिए चयनित कैंडिडेट को शुरुआत में महीने के 37,000 से लेकर 67,000 रुपये तक वेतन मिलेगी। बाद में वेतन 1, 70,000 रुपये से लेकर 1,20,400 रुपये तक है। इसके साथ ही अन्य एलाउंस भी उम्मीदवार को मिलेंगे।

Tags:    

Similar News