Allahabad University Exams 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बदली UG परीक्षाओं की डेट, जानें परीक्षा की नई तारीखें

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएटस की परीक्षाएं अब निर्धारित समय पर न होकर बदले शेड्यूल के अनुसार होंगी। विशेष जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाना होगा।

Written By :  aman
Update: 2022-07-05 08:39 GMT

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (सोशल मीडिया)

Allahabad University Exams 2022 Postponed : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की तारीखों में बदलाव (Allahabad University Exams 2022) किया है। विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट परीक्षाओं (Undergraduate Examinations) की तारीखों में बदलाव किया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बीए पार्ट थ्री (BA part Three) और बीएससी पार्ट थ्री BSC Part Three) परीक्षाओं (Allahabad University BA, BSc Exams 2022) की तारीखों में बदलाव किया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों को बता दें कि, इन अंडर ग्रेजुएट क्लासेस (Undergraduate Classes) की परीक्षाएं अब निर्धारित समय पर न होकर बदले शेड्यूल के अनुसार होंगी।

जानें परीक्षा की नई तारीखें 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बीए (BA) और बीएससी (B.sc) की पार्ट थ्री यानी भाग तीन की परीक्षा की तारीखें बदलीं हैं। पहले ये परीक्षाएं जून महीने में आयोजित होने वाली थी। लेकिन, अब बदले शेड्यूल के अनुसार बीए पार्ट थर्ड (Allahabad University BA Part III Exams 2022) के एग्जाम 18 जुलाई 2022 से 22 जुलाई 2022 के बीच आयोजित होने वाली है। वहीं बीएससी पार्ट थ्री (Allahabad University BSc Part III Exams 2022) की परीक्षाएं भी 18 जुलाई से ही होंगी।

ये होगी परीक्षा की टाइमिंग

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University Exams 2022) की BA, B.sc पार्ट थ्री परीक्षाओं की बदली तारीखों की जानकारी खुद छात्र भी ऑफिशियल वेबसाइट allahabad university exams 2022 allahabad university ba bsc part 3 exam dates revised check here पर जाकर ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी के अनुसार, परीक्षा की टाइमिंग कुछ इस प्रकार होगी। बीए पार्ट थ्री के एग्जाम (BA Part- 3 Exam) सुबह 9 बजे से आयोजित होगी। बीए की परीक्षाएं पहली शिफ्ट में होंगी, जबकि, बीएससी पार्ट थ्री (B.sc Part- 3) की परीक्षाएं सेकेंड शिफ्ट में यानी दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी।

यहां देखें नोटिफिकेशन

स्टूडेंट्स वेबसाइट पर दिए गए नोटिस को भी देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए अभ्यर्थी को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाना होगा। बता दें कि, ये परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित होंगी।

Tags:    

Similar News