BHU Job Vacancy 2024: BHU में निकली सरकारी नौकरी ,जानिए आवेदन की प्रक्रिया
BHU Job Vacancy 2024: टीचिंग की फील्ड में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो बीएचयू आपके लिए बढ़िया मौका लेकर आया है.
BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. बीएचयू ने स्कूल टीचिंग, PGT, TGT और PRT के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in के माध्यम से Apply कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीएचयू के भर्ती के तहत कुल 48 पदों को भरा जाना है .
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के इन पदों के लिए आवेदन 12 जुलाई तक या उससे पहले कर सकते हैं. अगर आप भी बीएचयू में नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
बीएचयू में भरे जाने वाले पदों की संख्या क्या होगी
स्कूल टीचिंग- 03 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 09 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 29 पद
प्राइमरी टीचर (PRT)- 07 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
BHU द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार प्राइमरी टीचर पदों के लिए कैंडिडेट को सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण होने के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्ष का डिप्लोमा या 4 वर्ष का बीएलएड की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (CTET) भी उत्तीर्ण होना चाहिए। अन्य पदों के लिए से संबंधित जानकारी के लिए भर्ती (BHU Recruitment 2024) अधिसूचना देखना न भूला।
आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क
पदों के अनुसार आवेदन शुल्क अलग अलग तय किये गए है। ग्रुप ए पदों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क 1000 रुपये और ग्रुप बी के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि SC, ST, PwBD वर्ग के कैंडिडेट को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
आवेदन करते समय ये बातें रखें ध्यान
ऐसे में जो उम्मीदवार BHU द्वारा विज्ञापन टीचिंग पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो12 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर दें । आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को BHU की वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फिर भर्ती सेक्शन में जाना होगा, जहां पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य लिंक से सन्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।