DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा लाइब्रेरियन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी

DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Update:2025-01-02 10:17 IST

Dsssb Vacancy : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा लाइब्रेरियन पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी है अभ्यर्थी 9 जनवरी 2025 दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पूरे कर सकेंगे। कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट dsssbonline.gov.in से आवेदन किए जा सकेंगे. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 रात्रि 11 बजे तक संचालित रहेगी।

चयन प्रक्रिया

कैंडिडेट्स को आवेदन प्रक्रिया क़े लिए अनिवार्य योग्यता हेतु भाग लेना जरूरी है । परीक्षा में ऑब्जेक्टिव/ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी, प्रत्येक सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित किये गए है। प्रश्न पत्र हल करने लिए कैंडिडेट को 120 मिनट यानी कि 2 घंटे का समय दिया जाएगा.PWD वर्ग के कैंडिडेट्स को अतिरिक्त समय प्रदान किया जायेगा। प्रश्न पत्र में जनरल एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न, जनरल नॉलेज से 50 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा से 50 प्रश्न और लाइब्रेरी साइंस विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन शुल्क है कितना 

DSSSb लाइब्रेरियन पदों पर जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करेंगे उन्हें जनरल एवं ओबीसी वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना जरूरी है । Sc, st एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से आवेदन कर सकेंगे। इस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

आवेदन पत्र भरने के मुख्यबिंदु

कैंडिडेट्स को सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर विजिट करना जरूरी है ।

Dsssb से सम्बंधित लिंक पर जाना होगा।

रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना जरुरी है.।

रजिस्टर्ड होने क़े बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूर्ण कर लें।

निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें

वेतन 

कैंडिडेट्स को पे लेवल 6 के अनुसार सैलरी मिलेगी. कैंडिडेट 35,400 - 1,12,400 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकृत सूचना देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News