Bank Job 2022: वित्त मंत्रालय का आदेश, बैंको में भरे जाएं 1लाख से अधिक पद
Bank Job 2022: बैंकों में कर्मचारियों की संख्या में भारी कमी को देखते हुए निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंको के प्रमुखों से खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए।
Bank Job 2022: वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी किए आंकड़ो के अनुसार साल 2012-2013 में सरकारी बैंकों में कर्मचारियों का संख्या 8.86 लाख थी, जो 2020-21 में घटकर 7.80 लाख रह गई है। बैंकों में कर्मचारियों की संख्या में इतनी भारी कमी को देखते हुए निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंको के प्रमुखों से खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने दलील देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण बैंकों में भर्ती प्रक्रिया बाधित हो गई थी। कोरोना महामारी के कारण बैंको में भर्ती नहीं हो पाई। बैंक प्रमुखों ने कहा कि इन पदों पर भर्ती को समय के साथ पूरा कर लिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक बैंकों को अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित एवं बैकलॉग पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया।
एसबीआई ने शुरू किए इतने पदों पर भर्ती प्रक्रिया
सरकारी बैंकों के प्रमुखों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आदेश को अमल में लेते हुए बैंकों के विज्ञापन जारी करना शुरु कर दिए हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 1,673 प्रशिक्षु अधिकारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिए हैं जिनमें से 73 पद बैकलॉग श्रेणी के हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी विशेषज्ञ अधिकारियों के 110 पदों पर भर्ती करने के लिए विज्ञापन निकाले हैं। इसके अलावा सिडबी बैंक ने भी कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिए है। इसी के साथ में सार्वजनिक बैंको के लिए भर्ती करने वाली संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने 6,500 ने बैंक अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया को शुरु कर दिया है।
इन बैंको में भर्ती करता है आईबीपीएस
आईबीपीएस बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए भर्तियां करता है।