How to Prepare: ऐसे करें तैयारी सफलता होगी आपके कदमों में

Steps To Prepare Process: अगर आप बिना किसी प्लानिंग के पढ़ रहे हैं, तो आप सिर्फ मेहनत करते रह जाएंगे सफलता हाथ नहीं लगेगी

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2022-10-01 15:05 IST

How to Prepare success will be in your feet exam ki Taiyari (Social Media)

How to Prepare: वर्तमान में बेरोजगारी अपने चरम पर है। सरकारी नौकरी तो सपने जैसी हो गई है। सरकारी नौकरी निकलते ही लाखों की संख्या में फार्म पड़ जाते हैं। और सभी मेहनत से पढ़ाई करते हैं लेकिन निकलता कुछ गिने-चुने लोगों का। और कभी-कभी तो हम हैरान हो जाते हैं की जिसके पास हम से भी कम नॉलेज था उसका हो गया पर हमारा नहीं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि जब हम किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे होते हैं उस समय मेहनत के साथ-साथ एक अच्छे स्ट्रेटजी की भी जरूरत होती है। अगर आप बिना किसी प्लानिंग के पढ़ रहे हैं, तो आप सिर्फ मेहनत करते रह जाएंगे सफलता हाथ नहीं लगेगी। आज हम इन्हीं बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे कि आखिर जब हम किसी नौकरी के लिए फार्म भरते हैं तो कैसे तैयारी करें कि सिलेक्शन पक्का हो जाए।

सिलेबस- सबसे पहले आप जिस नौकरी के लिए फार्म भर रहे हैं उसका सिलेबस क्या है? यह जानना बेहद जरूरी होता है। दिए गए समय में उस सिलेबस को कैसे कंप्लीट करें? इसके लिए एक अच्छे प्लानिंग की जरूरत होती है। सबसे पहले आप सिलेबस निकलवा कर जहां पर पढतें हैं बोर्ड पर या दीवाल पर क्लिप कर दें। जब आप पढ़ने बैठे उस समय सिलेबस में दिए विषय पर मार्क जिसे आप पढ़ने वाले हैं । हाईलाइट किए गए विषय को बीच में ना छोड़े जब तक उसे कंप्लीट न कर ले तब तक दूसरे विषय पर नहीं जाना है।

बुक्स- सिलेबस देखने के बाद सबसे बड़ी समस्या होती है, कि कौन सी बुक पढ़े जो प्रमाणित भी हो और अच्छे से समझ में भी आ जाए। इसके लिए जरूरी है कि अपने मित्रों और टीचरों से राय लें। कुछ ऑथेंटिक बुक जैसे घटना चक्र परीक्षा वाणी लुसेंट इत्यादि मार्केट में उपलब्ध हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप किस कंपटीशन के लिए तैयारी कर रहे हैं। अलग-अलग पब्लिकेशंस की किताबे आती हैं जरूरी है कि टीचर हो या मित्रों से इसके बारे में राय लें।

टाइम टेबल- पढ़ाई के लिए टाइम टेबल अति आवश्यक है। यदि आप सिलेबस समय पर ही खत्म करना चाहते हैं, तो इसके लिए एक समय निर्धारित करें और उसके अनुसार पढ़ें और एक विषय एक बार में पड़े बीच में अधूरा न छोड़े। टाइम टेबल नियमित नियमित रखें। इसके साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

मूल्यांकन- आप अभी तक जितना पड़े हैं उसका मूल्यांकन बहुत जरूरी होता है। इससे पता चल जाता है कि अभी तक आप ने कितना पढ़ा, कितना याद है और हमें कितना पढ़ना चाहिए। मूल्यांकन के लिए आप मॉक टेस्ट दें सकते हैं। ऑनलाइन भी मॉक टेस्ट होता है और इसके लिए बुक भी आती है।

दिनचर्या- जिस समय आप तैयारी कर रहे हो उस समय अपने शरीर का भी ध्यान देना जरूरी होता है। अगर शरीर स्वस्थ नहीं रहेगा तो चिड़चिड़ापन होगा पढ़ाई में मन नहीं लगेगा बीमार पड़ जाएंगे पढ़ाई का लॉस हो जाएगा। बीच में आप का टाइम टेबल बाधित हो जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि पढ़ाई के साथ साथ थोड़ा बहुत एक्सरसाइज व स्वस्थ खाना खाए।

मित्रता- तैयारी के समय वैसे भी अधिक मित्रों की जरूरत नहीं होती है। लेकिन कुछ मित्र जरूरी होते हैं। क्योंकि आप जब किसी विषय में कन्फ्यूज़ होते हैं, तो उन के माध्यम से कन्फ्यूज़न को दूर कर सकते हैं। पढ़ाई को लेवल में ले आ सकते हैं।

विशेषज्ञों की राय- पढ़ाई के समय बहुत से विषय ऐसे होते हैं, जो हमें अच्छे से समझ में नहीं आते हैं। लेकिन ऐसे कई शार्ट ट्रिक होते हैं जिसके माध्यम से सेकंडों में उसे याद किया जा सकता है या समझा जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि विशेषज्ञों या टीचरों के संपर्क में बने रहें।

Tags:    

Similar News