HPSC PGT Bharti 2022: हरियाणा पीजीटी केलिए निकली भर्ती, 4 हजार से भी ज्यादा वैकेंसी

HPSC PGT Bharti 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने PGT भर्ती के विभिन्न पदों पर विज्ञापन जारी किया है।आयोग द्वारा पीजीटी की कुल 4746 वैकेंसी निकली हैं इनमें से 613 पद मेवत और 3863 हरियाणा कैडर के हैं।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-11-30 13:11 IST

HPSC PGT Bharti 2022 (Social Media)

HPSC PGT Bharti 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग भर्ती के विभिन्न पदों पर विज्ञापन जारी किया है। वे उम्मीदवार जो निम्नलिखित शिक्षण भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वो अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एचपीएससी द्वारा जारी ये भर्ती विज्ञापन संख्या 31/2022 और 32/2022 के अंतर्गत निकाली गयी हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा पीजीटी की कुल 4746 वैकेंसी निकली हैं, इनमें से 613 पद मेवत कैडर के लिए और 3863 पद हरियाणा कैडर के लिए हैं।

शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना अनिवार्य है, और साथ ही उनका हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट या स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट पास होना जरूरी है। विषय से संबंधित जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 27/11/2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25/12/2022
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 25/12/2022

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए। वहीं विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

वेतनमान

आपको बता दें कि अगर इन भर्तियों के लिए आपका सेलेक्शन हो जाता है तो चयनित अभ्यर्थियों को 20,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को 250 का शुल्क भुगतान करना होगा है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

Step1-सबसे पहले आपको एचपीएससी द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in

पर जाकर Register ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

Step 2- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जनरल डिटेल्स दर्ज करनी होंगीं, जैसे -पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर आदि।

Step 3- अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करके, इसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए अपने पास रख लें।

Tags:    

Similar News