HSSC TGT Recruitment 2022: इस राज्य में निकली 7000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से

HSSC TGT Recruitment 2022: इच्छुक उम्मीदवार टीजीटी पदों के लिए एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-10-04 15:16 IST

HSSC TGT Recruitment 2022 vacancy details notification (Social Media) 

HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार टीजीटी पदों के लिए एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होगा और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2022 है। इस वैकेंसी के तहत कुल 7471 पदों को भरा जाएगा।

Haryana tgt vacancy 2022 official notification

HSSC TGT Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद

7471

टीजीटी अंग्रेजी  

1751 पद

टीजीटी गृह विज्ञान 

79 पद

टीजीटी संगीत 

 11 पद

टीजीटी शारीरिक शिक्षा 

 1067 पद

टीजीटी कला 

 1703 पद

टीजीटी संस्कृत 

 926 पद

टीजीटी साइंस 

 1531 पद

टीजीटी उर्दू 

 121 पद

टीजीटी हिंदी 

 106 पद

टीजीटी गणित 

 93 पद

टीजीटी सोशल स्टडीज 

 83 पद

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। मैट्रिक या हायर लेवल तक हिंदी/संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीद्वारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

सैलरी

9300‐34800 रुपये के 4600/ ग्रेड पे के साथ।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क पुरुष और महिला दोनों आवेदकों के लिए 150 रुपये, हरियाणा के निवासियों के लिए 75 रुपये, हरियाणा राज्य के पुरुष एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए 35 रुपये और उसी क्षेत्र से महिला एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए 18 रुपये है। हरियाणा पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

Tags:    

Similar News