IBPS RRB क्लर्क प्री एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, 10 अगस्त को होनी है परीक्षा

IBPS RRB प्री एग्जाम का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां रजिस्टरेशन के दौरान मिली पंजीकरण संख्या व जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करके एडमिट कार्ड का प्रिंट ले सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-08-02 14:32 GMT

IBPS RRB CLERK EXAM ADMIT CARD : देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में क्लर्क कैडर में ऑफिस असिस्टेंट के लिए जारी किये गए रिक्त पदों पर भर्ती के लिए होने वाले प्री एग्जाम के प्रवेश पत्र जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगेI ये भर्ती इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित की जाएगी I हालाँकि संस्थान द्वारा कॉल लेटर जारी किए जाने की तारिख की कोई घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन परीक्षा सञ्चालन के पैटर्न पर नजर डालें प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक हफ्ते पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाते हैंI

इन तिथियों में आयोजित होंगी परीक्षाएं

इस बार ये प्रारंभिक परीक्षा 10, 17 और 18 अगस्त को आयोजित हो रही हैI अधिसूचना के विवरण के अनुसार IBPS CRP RRBs XIII ऑफिस असिस्टेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी जुटे अभ्यर्थी को जल्द ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सूचना मिल जायेगी । इसके लिए कैंडिडेट को संस्थान की अधिकृत वेबसाइट, ibps.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउन लोड करने होंगे I

ऐसे निकाल सकते हैं प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट

प्रक्रिया अनुसार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद RRB सेक्शन में जाना होगा, जहां दिए गए CRP RRBs XIII के लिंक पर जाना होगा। इसके बाद वहां प्रदर्शित हुए नए पेज पर कैंडिडेट को प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I अब खुले हुए नए पेज पर अपनी पंजीकरण संख्या व जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर उसे जमा करना होगा। लॉग-इन के बाद कैंडिडेट के सामने प्रवेश पत्र आ जायेगा वहां से एडमिट कार्ड प्रिंट करके निकाल लें I

IBPS स्केल 1 की परीक्षा है 4 अगस्त को

दूसरी तरफ, IBPS ने CRP RRBs XIII के ही तहत हने वाली ऑफिसर स्केल 1 के पदों पर भर्ती के लिए इस रविवार, 4 अगस्त को आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं . परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कैंडिडेट को उनके एडमिट कार्ड 24 जुलाई को ही प्रदान कर दिए गए थे । इस परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल हो रहे हैं वे संस्थान की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News