IBPS RRB Prelims Result 2022: आज जारी होंगे आईबीपीएस क्लर्क के नतीजें, ऐसे देखें रिजल्ट

IBPS RRB Prelims Result 2022: उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट लिंक आज यानी 8 सितंबर की शाम को एक्टिवेट हो जाएगा।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-09-08 16:54 IST

IBPS RRB Prelims clerk Result 2022 will be declared from 8 september (Social Media)

Click the Play button to listen to article

IBPS RRB Prelims Result 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आज यानी 8 सितंबर, 2022 को क्लर्क पदों के लिए आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा की परिणाम घोषित करेगा। जो उम्मीदवार ग्रुप बी पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट लिंक आज यानी 8 सितंबर की शाम को एक्टिवेट हो जाएगा। आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 7,13 और 14 अगस्त 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए इन चरणों के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।

IBPS RRB Prelims Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • उम्मीदवार सबसे आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध 'IBPS RRB Prelims Result 2022' के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इस तिथि तक जारी हो सकते है आरआरबी क्लर्क मेन्स के एडमिट कार्ड

गौरतलब है कि आईबीपीएस प्री परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जान से होकर गुजरना होगा। हालांकि ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2022 सितंबर 2022 के तीसरे सप्ताह तक जारी किया जाएगा। आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2022 सितंबर 2022 के दूसरे सप्ताह तक जारी किया जाएगा। ऑफिसर्स स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट के लिए मुख्य परीक्षा क्रमशः 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसी से संबंधित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News