Assistant Professor Vacancy: IIIT इलाहाबाद में प्रोफेसर पदों पर होंगी 147 भर्ती, पहली बार दोगुने से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए दी गयी मंजूरी
Assistant Professor Vacancy: TRIPLE IIIT इलाहाबाद में स्वीकृत पदों से दोगुनी संख्या में 147 नए शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए अधिकृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नए शिक्षकों की भर्ती के बाद शिक्षक और विद्यार्थियों का अनुपात 1:12 के संतुलन में हो जाएगा।;
Written By : Garima Shukla
Update:2024-08-27 17:45 IST
ASSISTANT PROFESSOR RECRUTIMENT 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी IIIT, इलाहाबाद द्वारा शिक्षकों के स्वीकृत पदों के दोगुने से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस शिक्षक भर्ती के लिए अधिकृत नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैI विशेष बात ये है , पहली बार एक साथ 147 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी I इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग अलग तय की गयी हैI
शिक्षक भर्ती के बाद शिक्षक और विद्यार्थियों का अनुपात 1:12 होगा
निर्देशानुसार, इन नए शिक्षकों की भर्ती के बाद शिक्षक और विद्यार्थियों का अनुपात 1:12 हो जाएगा। यानि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 12 छात्रों पर एक शिक्षक नियुक्त होंगे I इसके अंतर्गत आईआईटी प्रयागराज में प्रोफेसर के 56, एसोसिएट प्रोफेसर के 44, असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पद समेत कुल 109 स्वीकृत पद हैं, इन्हें बढ़ाकर अब 223 कर दिया गया है। पद को दोगुना क्र देने के बाद प्रोफेसर के 70, एसोसिएट प्रोफेसर के 60 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 93 पद सुन्सिश्चत कर दिए गए हैंIपदों पर आरक्षण
हर पदों के लिए अनारक्षित SC ST OBC और EWS पद पर अलग अलग संख्या अनुसार पद आरक्षण तय किया गया हैI आइये जानते हैं क्रमानुसार पद संख्या असिस्टेंट प्रोफेसर- अनारक्षित के लिए 16 SC के लिए 6, ST के लिए 6 OBC के लिए 15 EWS के लिए 4 पद निर्धारित किये गए हैं
एसोसिएट प्रोफेसर -अनारक्षित वर्ग के लिए 16 SC के लिए 9 ST के लिए 4 OBC के लिए 11EWS के लिए 4 पदों को निर्दशित किया गया है
प्रोफेसर आरक्षित -18 SC के लिए 10 ST के लिए 5 OBC के लिए 18 EWS के लिए 5 पद तय किये गए हैं I
समापन तिथि
हर पद के लिए अलग अलग आवेदन समापन तिथि निर्धारित की गयी हैIप्रोफेसर पद-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 17 सितंबर निश्चित की गयी है I आवेदन की हार्डकॉपी संस्थान में जमा करने की अंतिम तिथि- 23 सितंबर निर्देशित हैI
एसोसिएट प्रोफेसर-इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 18 सितंबर तय है जबकि आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि- 24 सितंबर निर्धारित की गयी हैI असिस्टेंट प्रोफेसर- असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 सितंबर प्रदत्त की गयी है जबकि आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि- 25 सितंबर सुनिश्चित है I