INDIA POST GDS BHARTI : आपका, GDS भर्ती आवेदन कहीं हो न जाये कैंसिल इसलिए आज ही करें ये काम, जानें क्या है निर्देश

जीडीएस भर्ती का प्रवेश पत्र 2024 लिखित परीक्षा से कुछ दिन ही पूर्व जारी किया जाएगा , एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र में कुछ अन्य अनिवार्य दस्तावेजों को ले जाना जरूरी है इसकी सूचना हॉल टिकट के साथ ही दी जाएगी .

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-08-06 06:35 GMT

GDS BHARTI IMPORTANT UPDATE: भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक पदों पर 5 अगस्त को भर्ती का प्रोसेस पूरा हो चुका है, विभाग की तरफ से आज यानि 6 AUGUST को आवेदन पत्र में संशोधन करने का मौका दिया गया है ताकि किसी तरह की त्रुटि होने पर फॉर्म निरस्त न कर दिया जाएI, जो भी कैंडिडेट अपने फॉर्म को एक बार चेक करना चाहते हैं वे indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर विवरण में संशोधन कर सकते हैं।

पिछली बार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती

डाक विभाग की इस वैकेंसी के माध्यम से करीब 44228 ग्रामीण डाक सेवक पद पर कार्यरत होने योग्य अभियर्थियों का चयन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सहित 23 राज्यों में भर्ती की जानी है I निर्देशनुसार सभी राज्यों को बारी बारी से भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करना होगाI

किस राज्य में कितनी भर्तियां है होनी

किस राज्य में इस पद के लिए कितनी भर्तियां की जानी है इसे संख्या के सूचीबद्ध तरह से आगे जान सकते हैं

यूपी- 4588,एमपी -4011,बिहार -2558,झारखण्ड -2104,छत्तीसगढ़ 1338,हरियाणा 241,पंजाब 387,आंध्र प्रदेश 1355,असम 894,दिल्ली 22,गुजरात 2034,हिमाचल प्रदेश 708,जम्मू कश्मीर 442,कर्नाटक 1940,केरला 2433,तमिलनाडु 3798,राजस्थान 2718,महाराष्ट्र 3170,नार्थ ईस्ट 2255,उत्तराखंड 1238,तेलंगाना 981,वेस्ट बंगाल 2543,ओडिशा 2477 इस तरह से कुल पद 44228 हैंI

ये है संशोधन की प्रक्रिया

आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए indiapostgdsonline.gov.in अधिकृत वेबसाइट का लिंक एक्टिव है। इस लिंक पर जाने के बाद वहां दिए गए विकल्प GDS भर्ती 2024 पर जाइये I उम्मीदवार जैसे ही इस प्रक्रिया के लिए बढ़ेंगे वहां उन्हें लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, इसके लिए लॉगिन विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। इस ऑप्शन के बाद पूरी डिटेल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी , अपने आवेदन पत्र को चेक करें और जहां त्रुटि नजर आये वहां निर्देशानुसार बदलाव करें। ये प्रक्रिया करते ही आपका आवेदन पत्र संशोधन के बाद विभाग के पास पहुंच जायेगाI सुधार कर लेने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें क्योंकि एडमिट कार्ड या अन्य जगहों पर इसकी मांग की जा सकती हैI 

इस तरह से होना है चयन

ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्तियों हेतु कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 10वीं कक्षा/मैट्रिक में प्राप्त अंकों के बेस पर राज्य बद्ध और सर्कल-बद्ध आधार पर मेरिट देखकर किया जायेगा। सिलेक्टेड कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए इनफार्मेशन जायेगी जो भी कैंडिडेट अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों के लिए चिकित्सीय परिक्षण किया जायेगा ।


Tags:    

Similar News