Indian Army vacancy2024: सेना में NCC कैडर्स के लिए निकली वैकेंसी , जानिये कैसे करें आवेदन

इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन की ये वैकेंसी अविवाहित महिला और पुरुष एनसीसी कैंडिडेट के लिए है।

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-07-13 05:21 GMT

Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 57th (NCC Special Entry) कोर्स के लिए कुछ वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती का अधिकृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर प्रकाशित हो चुका है। जिसके इस भर्ती के लिए अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है। योग्य कैंडिडेट इस भर्ती में 9 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

Army NCC Special Entry 2024: की डिटेल्स

इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन की ये वैकेंसी अविवाहित महिला और पुरुष एनसीसी कैंडिडेट के लिए है। एनसीसी महिला और पुरुष के लिए कितनी भर्ती हैं और इसमें युद्ध हताहत वार्डों के लिए कितने पद आरक्षित हैं, इसकी जानकारी कैंडिडेट नीचे टेबल से देख सकते हैं।

युद्ध हताहत वार्डों के लिए एनसीसी पुरुष के लिए 70 औऱ एनसीसी महिला के लिए 06 पद रिक्त हैं

आर्मी भर्ती के लिए योग्यता

एनसीसी स्पेशल एंट्री की वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है । फाइनल ईयर में पढ़ रहे कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उनके पिछले सालों के परीक्षा परिणाम में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं । इसके अलावा कैंडिडेट ने कम से कम दो/तीन वर्ष सीनियर डिवीजन विंग/एनसीसी की हुई हो। एनसीसी में कैंडिडेट्स के पास C सर्टिफिकेट में बी ग्रेड होना भी अनिवार्य है। इससे संबंधित अन्य जानकारी उम्मीदवार अध्कृत नोटिफिकेशन में देख सकते हैं-

NCC Special Entry 2024 Last Date: आयु सीमा

जिन उम्मीदवारों के पास NCC सर्टिफिकेट नहीं है, वो इस वैकेंसी में आवेदन करने के योग्य नहीं है। युद्ध हताहतों के वार्डों के लिए इसमें अप्लाई हेतु एनसीसी 'सी' प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। आवेदन करने के लिए एनसीसी कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 19 और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं होना चाहिए।

ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

एनसीसी स्पेशल एंट्री में कैसे आवेदन करना है, इसकी पूरी डिटेल नीचे दी गई है।

उम्मीदवारों को सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।

इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल में जाकर आवेदन लिंक पर जाएं।

फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।

Tags:    

Similar News