इंडियन बैंक में अप्रेंटिस के 1500 पदों पर निकली वैकेंसी , अंतिम तिथि है 31 जुलाई
आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण की जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए।
इंडियन बैंक (Indian Bank): इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए हैं। इस भर्ती के जरिये कुल 1500 पदों पर अप्रेंटिसशिप के लिए भर्तियां की जाएंगी । जो कैंडिडेट इस भर्ती के योग्य हैं वे इंडियन बैंक की अधिकृत वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रशन 10 जुलाई से शुरू
इंडियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2024 के अंतर्गत रजिस्ट्रशन 10 जुलाई से शुरू हो गए हैं । कैंडिडेट के लिए इंडियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती आवेदन करने की आखिरी तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट को योग्यता , सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य विवरण की जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए।
भर्तियों के लिए मांगी गयी योग्यता
कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। 31 मार्च 2020 के बाद स्नातक की डिग्री पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन के कर सकते हैं . कैंडिडेट को स्थानीय भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिएI
आयु सीमा
इंडियन बैंक अप्रेंटिसशिप 2024 की भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नौकरी के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आरक्षित श्रेणी जैसे एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूबीडी आदि श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 है। जबकि, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा ।
एडमिट कार्ड की सूचना
इंडियन बैंक के इन पदों के लिए एडमिट कार्ड ईमेल या बैंक की वेबसाइट https://apprenticeshipindia.org/ या https://nsdcindia.org/apprenticeship के माध्यम से कैंडिडेट तक पहुंचाए जाएंगे। सामान्य अंग्रेजी को छोड़कर शेष विषय की परीक्षा मुख्य स्थानीय भाषाओं में संपन्न की जाएगी। अधिक डिटेल के लिए कैंडिडेट बैंक की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।