KVS Recruitment 2022: केवीएस में 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, 12वीं से लेकर गेजुएट करें आवेदन
Sarkari Naukri 2022: इच्छुक उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से शुरू होंगे।
KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से शुरू होंगे जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 तय की गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से प्राइमरी टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ग्रेजुएट टीचर, हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट पद समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। केवीएस भर्ती 2022 के तहत 13,404 पद भरे जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important date)
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 5 दिसंबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 26 दिसंबर 2022
वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)
कुल पद – 13,404
- प्राथमिक शिक्षक - 6414 पद
- प्राथमिक शिक्षक (संगीत) – 303 पद
- सहायक आयुक्त - 52 पद
- प्राचार्य - 239 पद
- वाइस प्रिंसिपल - 203 पद
- स्नातकोत्तर शिक्षक – 1409 पद
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक - 3176 पद
- लाइब्रेरियन - 355 पद
- प्राथमिक शिक्षक - 303 पद
- वित्त अधिकारी - 06 पद
- सहायक अभियंता - 02 पद
- सहायक अनुभाग अधिकारी – 156 पद
- हिन्दी अनुवादक - 11 पद
- वरिष्ठ सचिवालय सहायक – 322 पद
- कनिष्ठ सचिवालय सहायक - 702 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड- II - 54 पद
शैक्षिक योग्यता (Education qualification)
केवीएस भर्ती 2022 के टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए विभिन्न योग्यताएं निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के पास इंटर, बीएड, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, लाइब्रेरी साइंस, बीकॉम और एमकॉम सहित अन्य विषयों की डिग्री होनी चाहिए। इसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।
KVS Recruitment 2022 आयु सीमा (Age Limit)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि अधिकतम उम्र सीमा विभिन्न पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। कि पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष, ग्रेजुएट टीचर और लाइब्रेरियन पद के लिए 35 वर्ष और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष तय किया गया है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दिया जाएगा।
KVS Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क (Application fee)
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1000 आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card से किया जाएगा।
KVS Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
- अभ्यर्थी सबसे पहले केवीएस की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर आपको सभी पदों के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा।
- फिर लिंक पर क्लिक करे और इसके बाद अपनी डिटेल्स भरें।
- सभी दस्तावेज अपलोड करें।
- अपने आवेदन जमा करे और भविष्य की जरूरतों के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।