MPPEB Recruitment 2022: MP में निकली 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये हैं आवेदन की आखिरी तिथि

MPPEB Recruitment 2022: भर्ती की प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से शुरू हो गई हैं। भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के तहत सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों पर भर्ती की जानी है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2022 है।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-08-03 19:40 IST

MPPEB Recruitment 2022 (Social Media)

MPPEB Recruitment 2022: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप-3 के 2557 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। आपको बता दें कि भर्ती की प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से शुरू हो गई हैं। भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के तहत सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों पर भर्ती की जानी है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2022 है। जबकि आवेदन में बदलाव करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2022 है। भर्ती परीक्षा 24 सितंबर, 2022 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

MPPEB Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 2557

सीधी भर्ती के लिए - 2198 पद

संविदा के पद -111

बैकलॉग पद -248

MPPEB Recruitment 2022: अहम तिथियां

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 अगस्त

आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि- 21 अगस्त

परीक्षा की तिथि- 24 सितंबर

MPPEB Recruitment 2022: परीक्षा केंद्र

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच रत्लाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा।

MPPEB Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए निर्धारित हैं।

MPPEB Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

1.जो उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर विजिट करें।

2. फिर होमपेज पर "Online Form – Group-03 Sub Engineer, Draftsman and Other Post Combined Recruitment Test – 2022" के लिंक पर क्लिक करें।

3. अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें।

4. सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

5. आवेदन पूरा होने पर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लें।

Tags:    

Similar News