Mppsc Exam 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का परिणाम जारी, चेक करें इस एक्टिव लिंक से
Mppsc Exam 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से चेक कर सकते हैं;
Mppsc Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आज, 13 नवंबर को MPPSC के असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है । ये भर्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए होनी हैं । जो भी कैंडिडेट्स इस लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे वे mppsc की अधिकृत वेबसाइट mppsc.mp.gov.in. पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
अगस्त में हुई थी परीक्षा
समाजशास्त्र और भौतिकी इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा 4 अगस्त, 2024 को दो शिफ्ट में संचालित हुई थी, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिललित हुए थे उनके लिए ये परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे तक और दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी ।
115 पदों पर आयोजित हुई थी परीक्षा
इस अभियान के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र में 80 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिकी में 115 पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स mppsc की अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं.
इस वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं परिणाम
कैंडिडेट्स सर्वप्रथम एमपीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट mppsc.mp.gov.in. पर विजिट करें ।
'उसके बाद What's New' अनुभाग पर जाएं जहाँ करियर सेक्शन से संबंधित नया पेज खुलेगा.कैंडिडेट्स एमपीपीएससी सहायक प्रोफेसर परिणाम 2022 लिंक पर विजिट करें। यहां अभ्यर्थी अपना रोल नंबर के अनुसार परिणाम देख सकते हैं।
Mppsc के जरूरी निर्देश
MPPSC परीक्षा में कैंडिडेट्स को पूरी चयन परीक्षा पास करनी जरूरी है.MPPSC exam के लिए कैंडिडेट्स के पास स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है .कैंडिडेट्स को आयोग द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी करनी अनिवार्य हैं. MPPSC परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को आयोग द्वारा सुनिश्चित पाठ्यक्रम का पालन एवं निर्धारण करना अनिवार्य है.