ONGC RECRUITMENT 2024: ONGC में अप्रेन्टिसशिप पर निकली बम्पर नौकरियां, ग्रेजुएट करें आवेदन
ONGC RECRUITMENT 2024: ongc में कई पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी है जो भी अभ्यर्थी इन भर्तियों के इंट्रेस्टेड हैं वे अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं;
ONGC Apprentice Recruitment 2024: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन प्रकाशित किए गए हैं ONGC के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया संचालित हो रही है, पंजीकरण की प्रक्रिया आज पूरी हो रही है जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी के इंट्रेस्टेड हैं वे ओएनजीसी की अधिकृत वेबसाइट ongcindia.com. से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स 25 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसका रिजल्ट 15 नवंबर को घोषित किया जाएगा।
ये हैं ONGC की वैकेंसी
Ongc के लिए आईटीआई और स्नातक अप्रेंटिस शिप के 2237 पदों को भरा जाएगा. ONGC के लिए क्षेत्रवार रिक्ति विवरण isb प्रकार है:
क्षेत्र रिक्त पदों की संख्या
उत्तरी क्षेत्र 161
मुंबई सेक्टर 310
पश्चिमी क्षेत्र 547
पूर्वी क्षेत्र 583
दक्षिणी क्षेत्र 335
केंद्रीय क्षेत्र 249
कुल 2237
चयन प्रक्रिया
क्या है चयन परीक्षा
Ongc के पदों में आवेदन के लिए तय योग्यता परीक्षा सुनिश्चित की गयी है. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यदि मेरिट समान संख्या में निर्धारित होती है तो, जिसके अंक या मेरिट अधिक होंगी उसपर विचार किया जाएगा। एक निश्चित तारीख़ में जो कैंडिडेट्स ज्वाइन करेंगे उनके अनिवार्य दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है
योग्यता मानदंड
अभ्यर्थी की आयु 25.10.2024 तक 18 से 24 वर्ष के मध्य निर्धारित होनी चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी/आवेदक की जन्मतिथि 25.10.2000 से 25.10.006 के सुनिश्चित की गयी है. जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उनका संबंधित ट्रेड में आईटीआई, संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना जरूरी है
ऐसे करें आवेदन
ONGC में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट पर जाएं इसके बाद कैंडिडेट्स बताये गए निर्देशानुसार जरूरी प्रक्रिया फॉलो करें. इसके बाद अभ्यर्थी पंजीकृरन के विकल्प पर जाएं.फॉर्म भरें शैक्षिक विवरण दर्ज करें शुल्क जमा करें और फॉर्म जमा कर दें