ONGC VACANCY 2024: ONGC में निकली नौकरियां, जानें जरूरी प्रक्रिया

ONGC VACANCY 2024: ongc क़े विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी हो सकती हैं कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट क़े माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

Update:2024-12-29 20:57 IST

ONGC VACANCY 2024: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) में ग्रीन लिमिटेड ने एसोसिएट मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, और एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पदों के लिए भर्तियां प्रकाशित क़ी गयी हैं जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे ONGC की  वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ओएनजीसी के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे 7 जनवरी 2025 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

ONGC में नौकरी क़ी योग्यता

ओएनजीसी के इस भर्ती के माध्यम से जो कई भी अप्लाई करना चाहते हैं तो अधिकृत सूचना में दिए गए संबंधित योग्यता होनी जरूरी है .

 आयुसीमा

ONGC क़े लिए अलग अलग आयु सीमा अलग अलग पदों क़े लिए तय क़ी गयी है

एसोसिएट मैनेजर – ऑपरेशन और मेंटेनेंस (विंड): 40 वर्षसीनियर मैनेजर – कमर्शियल, विडिंग एवं टैरिफ डिटरमिनेशन: 45 वर्षमैनेजर – प्रोजेक्ट्स: 40 वर्षएसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – मर्जर एंड एक्विजिशन एंड बिजनेस डेवलपमेंट (रिन्यूएबल एनर्जी): 45 वर्ष

सैलरी

एसोसिएट मैनेजर – ऑपरेशन और मेंटेनेंस (विंड): 22.00 लाखसीनियर मैनेजर – कमर्शियल, विडिंग एवं टैरिफ डिटरमिनेशन: 33.00 लाखमैनेजर – प्रोजेक्ट्स: 27.50 लाखएसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – मर्जर एंड एक्विजिशन एंड बिजनेस डेवलपमेंट (रिन्यूएबल एनर्जी): 60.50 लाख रूपए प्रतिमाह क़ी सैलरी या वेतन चाहिए.

 चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले कैंडिडेट का चयन योग्यता, अनुभव, और पर्सनल इंटरव्यू के परफॉर्मेंस के आधार पर होगा . केवल चयनित किए गए अभ्यर्थी को इंटरव्यू की तिथि, समय और स्थान के बारे में ईमेल या एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रदान क़ी जाएगी.

इस भर्ती में कैंडिडेट का चयन सीधे मेरिट क़े आधार पर किया जएगा। वहीं आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम की घोषणा 15 नवंबर 2024 तक होगी। इस सरकारी भर्ती में अभ्यर्थी अपरंटिस पोर्टल (https://apprenticeshipindia.gov.in) और NATS (https://nats.education.gov.in) के जरिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी क़े लिए कैंडिडेट वेबसाइट से सम्पर्क कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News