PMC Recruitment 2022: नगर निगम में 448 पदों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता, आयु, सैलरी के बारे में
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए पुणे नगर निगम सुनहरा मौका लेकर आया है। इन भर्तियों के जरिये कुल 448 पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी pmc.gov.in पर विजिट कर नोटिस देख सकते हैं।
PMC Recruitment 2022 : पुणे नगर निगम (Pune Municipal Corporation) यानी पीएमसी (PMC) ने बंपर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर, आप भी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं, साथ ही मांगी गई योग्यता और दक्षता मापदंड के हिसाब से पूरी करते हैं तो यकीन मानिए ये सुनहरा अवसर आपके लिए ही है। आपको बता दें कि, पुणे नगर निगम कुल 448 पदों को भरने जा रहा है।
सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) ने जिन रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं उनमें क्लास 2 (Class- 2) और क्लास- 3 के तहत असिस्टेंट लीगल ऑफिसर (Assistant Legal Officer), क्लर्क टाइपिस्ट (Clerk Typist), जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) तथा असिस्टेंट एंक्रोचमेंट इंस्पेक्टर (Assistant Encroachment Inspector) के पदों को भरा जाना है।
PMC Recruitment 2022 ऑनलाइन अप्लाई
अतः PMC Recruitment 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों सूचित किया जाता है कि वो पुणे नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट pmc.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि, PMC Recruitment 2022 के लिए 20 जुलाई 2022 से आवेदन शुरू हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार चाहें तो इस डायरेक्ट लिंक https://ibpsonline.ibps.in/pmcvpjun22/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, यहीं से ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
PMC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Starting Date To Apply Online) - 20 जुलाई 2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last date to apply online) - 10 अगस्त 2022
PMC Recruitment 2022 के लिए रिक्तियों का विवरण
- क्लर्क टाइपिस्ट (Clerk Typist) - 200 पद
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) (Junior Engineer (Civil) - 135 पद
- असिस्टेंट एंक्रोचमेंट इंस्पेक्टर (Assistant Encroachment Inspector) - 100 पद
- असिस्टेंट लीगल ऑफिसर (Assistant Legal Officer) - 04 पद
- जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) (Junior Engineer (Mechanical) - 05 पद
- जूनियर इंजीनियर (ट्रैफिक प्लानिंग) (Junior Engineer (Traffic Planning) - 04 पद
PMC Recruitment 2022 के लिए आवश्यक योग्यता
- इन सभी रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता संबंधी जानकारी अधिसूचना में दी गई है।
- उम्मीदवारों को बता दें कि आधिकारिक अधिसूचना में पदवार संबंधित योग्यता की जानकारी दी गई है।